SSC CGL Recruitment 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) केंद्र सरकार के मंत्रालयों व विभागों में भर्तियों के लिए कई परीक्षाएं आयोजित करता हैं। जिसमें एसएससी सीजीएल प्रमुख हैं। जिसका पूरा नाम कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम हैं। इस परीक्षा के लिए हर लाखों ग्रेजुएट डिग्री होल्डर अप्लाई करते हैं। साल 2023 में ही एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए 24 लाख 74 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे।

एसएससी सीजीएल भी एसएससी सीएचएसएल, एसएससी सीपीओ, एसएससी जूनियर इंजीनियर, एसएससी एमटीएस व एसएससी जेएचटी जैसी ही परीक्षा हैं। इसके लिए उम्र सीमा 18 से 32 साल है। हालांकि कुछ पदों के लिए यह भिन्न हो सकती हैं। इस परीक्षा के कुल चार चरण है। टियर-1, टियर-2, टियर-3 व टियर-4, इसमें टियर-1 व टियर-2 परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाती है। जबकि शेष चरण की परीक्षा ऑफलाइन मोड में होती है। आइए जानते है कि एसएससी, सीजीएल परीक्षा के माध्यम से किन पदों पर भर्ती होतीहै व कितनी सैलरी मिलती हैं।

एसएससी सीजीएल पोस्ट व सैलरी (SSC CGL Post & Salary)-






SSC CGL Exam Pattern-

टियर-1- एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा ऑनलाइन होती हैं, इस एक की परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न आते है।

टियर-2 - यह भी ऑनलाइन मोड में होती है और इसमें भी बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं लेकिन यह दो घंटे की होती है।

टियर-3- यह परीक्षा डिस्क्रिप्टिव होती है। इसमें अंग्रेजी/हिन्दी में पेपर (निबंध लेखन, पत्र लेखन, आवेदन लेखन आदि) होते हैं, यह एक घंटे की होती है।

टियर-4 : इसमें कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट, योग्यता परीक्षण (जहां लागू हो) और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होता है।