One Nation One Exam: केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने नीट, जेईई को सीयूईटी में मर्ज करने को लेकर कही ये बड़ी बात

One Nation One Exam: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीट, जेईई को सीयूईटी में मर्ज करने की कवायद पर स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने कहा कि अभी ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। विद्यार्थियों को तनाव मुक्त होकर प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी करनी चाहिए। ये सब केन्द्रीय शिक्षा ने अपने कोटा यात्रा के दौरान छात्रो से पूछे गए सवालो का जवाब देते हुए कहा हैं।
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में यह संवाद कार्यक्रम मंगलवार, छह सितंबर को कोटा के जवाहर नगर स्थित एलन कोचिंग के सत्यार्थ कैंपस में आयोजित किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रधान के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। जब केन्द्रीय मंत्री से छात्रो ने इस विषय में पूछा तो उन्होने कहा कि ने यूजीसी प्रमुख के तीनों राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं को मर्ज करने वाले बयान के बारे में कहा कि अगर ऐसा कुछ बड़ा बदलाव होगा तो पर्याप्त समय पूर्व सार्वजनिक तौर पर घोषणा की जाएगी। इसलिए आपको निश्चिंत रहना चाहिए।
छात्रो द्वारा पूछे गए सवाल-
विद्यार्थियों ने जेईई-मेन की तरह नीट में भी एक साल में दो बार मौके देने, सीयूईटी, जेईई और नीट मर्ज किए जाने, प्रवेश परीक्षाओं में आरक्षण, प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष पाठ्यक्रम की पुस्तकों के संबंध में भी सवाल पूछे। जिसका केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने जवाब दिया। इसके अलावा केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने नेशनल एजुकेशन पॉलिसी में स्कूल एजुकेशन को नए ढांचे में ढालने की कल्पना धरातल पर लाई जा रही है। उन्होंने किताब कैसी हो इस बारे में बताने विद्यार्थियों से नेशनल करिकूलम फ्रेमवर्क सिटीजन सर्वे में अपने सुझाव छात्रो से देने की बात कही।
परीक्षा में हो रही गड़बड़ियों पर कहा-
प्रधान ने कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश के पुर्नर्निमाण में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होने कहा कि स्कूल एजुकेशन को नए ढांचे में लाया जा रहा है। सरकार डिजिटल यूनिवर्सिटी पर काम कर रही है। आने वाले दिनों में डिजिटल यूनिवर्सिटी ला रहे हैं, जिसमें एक समय में कई तरह के कोर्सेज विद्यार्थी कर सकेंगे। वहीं, परीक्षा में होने वाली गड़बड़ियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि परीक्षा का डर रहता है। तकनीक जैसे-जैसे प्रभावी होती जा रही है, हम गड़बड़ियां कम करेंगे। इसे और भी बेहतर बनाने की कोशिश करेगे।
कंबाइंड टेस्ट अभी नहीं लागू होगे-
प्रधान ने छात्रो के सवालो का जवाब देते हुए कहा कि- विश्वविद्यालयी दाखिलों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी, मेडिकल शिक्षा प्रवेश के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट और इंजीनियरिंग दाखिलों के लिए ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम यानी जेईई की मर्जिंग का सैद्धांतिक निर्णय अभी नहीं हुआ है। उन्होने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई प्रस्ताव भी अभी नहीं है, अगले साल भी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जब करेंगे तो बहुत पहले नोटिस दे दिया जाएगा। और इसको लागू होने में कम से कम अभी 2 साल लग जाएगे।