Education News: आपको बता दे कि सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (SPPU) अपने छात्रो के भविष्य को और अधिक उज्जवल बनाने के इरादे से अपने यहाँ 300 से भी अधिक सर्टिफिकेट कोर्सेस करा रही हैं। यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को डिग्री प्लस प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। इस प्रोग्राम में बीए, बीकॉम और बीएससी की रेगुलर डिग्रियां लेने वाले छात्र एक साथ इस प्रोग्राम का हिस्सा बनकर सर्टिफिकेट कोर्सेस कर सकते हैं।

300 से अधिक कोर्स फ्री-

यदि छात्रो को फीस की चिंता हैं, तो उन्हें इस चिंता से नहीं गुजरना पड़ेगा क्योकि Pune University की ऑफिशियल वेबसाइट पर 300 से ज्यादा सर्टिफिकेट कोर्स मौजूद हैं, जिनमें से अधिकतर फ्री में हैं। इसलिए छात्र फीस की चिंता किए बगैर इन सर्टिफिकेट को प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दे कि एजुकेशनल और सोशल ऑर्गेनाइजेशन जैसे हार्वर्ड बिजनेस ऑनलाइन, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, एडब्ल्यूएस, सिंपली लर्न और सेलिब्रिटी स्कूल के साथ-साथ आईबीएम जैसी कंपनियों के साथ गठबंधन करके ये कोर्स छात्रो के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। जिसमें से पुणे यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स को वास्तविक फीस से कम पर 300 से 350 कोर्सेज उपलब्ध कराये गए हैं।

इन सब्जेक्ट को पढ़ सकते छात्र-

पुणे यूनिवर्सिटी में छात्र 'डिग्री प्लस के जरिए से यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, इकॉनोमिक्स, कल्चर जैसे सब्जेक्ट्स को पढ़ सकते हैं। आपको बता दे कि ये सभी कोर्स ऑनलाइन हैं। इन सभी कोर्सेस के शेड्यूल यूनिवर्सिटी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट कर दिया हैं।

कैसे करे अप्लाई-

जो छात्र इन सर्टिफिकेट कोर्सेस में एडमिशन लेना चाहते हैं वो स्टूडेंट्स को अप्लाई करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट degreeplus.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। कोर्सेस पूरा हो जाने के बाद छात्रो सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा।