UGC द्वारा एडमिशन संबंधी नियमो में किए गए अहम बदलाव
UGC New Guideline: यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने इंटरनेशन छात्रो के एडमिशन में अहम बदलाव किए हैं। यूजीसी ने बताया कि उच्च शिक्षा के लिए अतिरिक्त सीटों पर इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए नई गाइडलाइन को मंजूरी दे दी गई हैं। यूजीसी द्वारा यह निर्णय 18 अगस्त को हुई 560वीं बैठक के बाद लिया गया है। नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 ने भारत की उच्च शिक्षा के लिए कई महत्पूर्ण सुझाव दिए थे। इससे शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छात्रों को आकर्षित करने के लिए कई सारे अहम बदलाव किए जा रहे हैं।ऐसा करने से बड़ी संख्या में विदेशी छात्र भारत आ सकते हैं।
उनके द्वारा दिए गए सुझावो ने देश की शिक्षा व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन के बारे में जोर दिया था। तो वहीं यूजीसी के चेयरमैन प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने कहा है कि उच्च शिक्षा का अंतरराष्ट्रीयकरण नई पॉलिसी के तहत हुआ है। ऐसा करने से कई मात्रा में यदि विदेशी छात्र भारत आयेगे तो शिक्षा के क्षेत्र में निवेश मिल सकता है।
यूजीसी तरह-तरह के स्कॉलरशिप प्रोग्राम्स चला रहा-
यूजीसी द्वारा तरह-तरह के स्कॉलरशिप प्रोग्राम्स चलाए जाने की वजह छात्रो को स्कॉलरशिप में सुविधा मिलेगी। छात्रों के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा कई तरह के स्कॉलरशिप (UGC Scholarship 2022) प्रोग्राम्स चलाए जा रहे हैं। छात्रो को किसी भी तरह की उच्च शिक्षा ग्रहण कपने में परेशानी का सामना ना करना पड़े। इसके लिए यूजीसी द्वारा स्कॉलरशिप प्रोग्राम्स चलाये जाते है। छात्र स्कॉलरशिप संबंधित किसी भी जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इन स्कॉलरशिप को हासिल करने के लिए लोगों के पास जरूरी योग्यताओं को पूरा करना आवश्यक होगा।