UPSSSC PET Result 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (यूपी पीईटी 2023) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट की घोषणा यूपीएसएसएससी की अधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी कर दिया गया है। इस एग्जाम में शामिल उम्मीदवारों को काफी समय से फाइनल रिजल्ट का इंतजार था। उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स के माध्यम से परिणाम चेक कर सकते है। इसके साथ ही अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक भी दिया गया है।

आयोग की तरफ से आयोजित पीईटी परीक्षा में 20 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे। अब परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार ही यूपी सरकार में समूह ग व ग्रुप सी की निकलने वाली भर्तियों में आवेदन करने के पात्र होंगे। परीक्षा में पास उम्मीदवार लेखपाल, एक्स रे टेक्निशियन, जूनियर असिस्टेंट जैसे पद के लिए आवेदन कर सकते है।

कब हुई थी UPSSSC PET Exam 2023-

यूपी पीईटी 2023 प्रारंभिक पात्रता परीक्षा का आयोजन 28 व 29 अक्टूबर को हुआ था। फिर 6 नवंबर को प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी। उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट की मद्द ले सकते है।

ऐसे चेक करे रिजल्ट-

  • सबसे पहले उम्मीदवार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज ओपन होने के बाद वहाँ यूपी पीईटी रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अभ्यर्थी डैशबोर्ड पर लॉग इन करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार स्क्रीन पर पीडीएफ दिखाई देगा।
  • फिर उम्मीदवार पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें।
  • अब उम्मीदवार पीडीएफ के जरिए अपना रिजल्ट चेक करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार आगे जो जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट कर लें।