QS World University Rankings 2024: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World University Ranking) की तरफ से विश्व भर के शीर्ष सस्टेनेबल विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी की गई हैं। जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) की तरफ से विश्व भर के शीर्ष विश्वविद्यालयों की लिस्ट जारी की गई हैं। जिसमें दिल्ली यूनिवर्सिटी देश की सबसे सस्टेनबल यूनिवर्सिटी हैं। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग सस्टेनेबिलिटी 2024 में दिल्ली यूनिवर्सिटी को ओवरऑल 220वीं रैंक मिली हैं।

2202वीं रैंक के साथ डीयू देश में नंबर 1 स्थान पर हैं। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स कि मानें तो टोरंटो यूनिवर्सिटी पहले नंबर पर हैं, तो वहीं कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी को दूसरा व मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी को तीसरा स्थान मिला हैं। क्यूएस सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग 2024 में दुनिया के करीब 1,400 विश्वविद्यालय शामिल हुए थे।

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग सस्टेनेबिलिटी 2024 में भारत के कुल 56 संस्थान हैं। जिनमें डीयू पहले नंबर हैं, इस लिस्ट में अन्य यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग 300 के बाद शुरू हुई हैं। आईआईटी बॉम्बे को इस रैंकिंग में 303वां नंबर मिला हैं। तीसरे नंबर पर आईआईटी मद्रास हैं, जिसकी 344वीं रैंक आई हैं। इसके बाद आईआईटी खड़गपुर 349वें, आईआईटी रूड़की 387वें व आईआईटी दिल्ली 426वें नंबर पर हैं।

इन विश्वविद्यालयों का नाम शामिल-

इस रैंकिंग में वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को 449वां, अन्ना यूनिवर्सिटी को 496नंबर भारतीय विज्ञान संस्थान को 505वां स्थान प्राप्त हुआ हैं। रैंकिंग में मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन को 463वां स्थान मिला हैं। इनके अलावा भी भारत के कई संस्थान रैंकिंग में शामिल हैं।

इस रैंकिंग में अलग-अलग संकेतकों में विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन की जानकारी भी प्रदान की हैं। ये एक ऐसा तरीका हैं, जिसमें विश्वविद्यालयों की सस्टेनेबिलिटी का मूल्यांकन किया जाता हैं। इसमें विश्व की सबसे बड़ी पर्यावरणीय, सामाजिक व शासन (ESG) चुनौतियों से निपटने की किसी संस्थान की क्षमता को मापने के लिए बनाए गए संकेतक शामिल हैं।