Education: दिल्ली विश्वविद्यालय में आज, 20 नवंबर 2023 को हिंदू अध्ययन केंद्र का शुभारंभ हुआ हैं। हवन-यज्ञ के साथ हिंदू अध्ययन के पहले बैंच की शुरूआत हुई हैं। हिंदू अध्ययन केंद्र में मेजर व माइनर दोनों तरह के ऑप्शन हैं। छात्र अपनी रूचि के अनुसार जो चाहें ले सकते हैं। माइनर में छात्र कंप्यूटर, कॉमर्स, पॉलिटिकल साइंस जैसे तमाम सब्जेक्ट भी पढ़ सकेंगे। इसमें गाँधी, एम एन राय, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, कौटिल्य, मनु स्मृति से जुड़े विषयों की भी पढ़ाई कराई जाएगी।

डीयू साउथ कैंपस के डायरेक्टर डॉक्टर श्रीप्रकाश सिंह केंद्र के शुभारंग के मौके पर मौजूद रहें। उन्होंने बताया कि इसमें संस्कृत, इंग्लिश का पेपर हैं व कम्युनिकेशन स्किल का भी हैं। इसमें कुछ चीजों को और जोड़ते हुए यूजीसी का पूरा सिलेब्स तैयार किया गया हैं। बता दे कि यहां पर छात्र मास्टर्स करेंगे. इसमें 60 सीटें हैं. यूजी करके आने वाला कोई छात्र यहां पर एडमिशन ले सकते हैं।

कितने छात्रों ने किया आवेदन-

हिंदू अध्ययन केंद्र की सह निदेशक डॉक्टर प्रेरणा मल्होत्रा ने बताया कि 60 सीटों पर 500 छात्रों ने आवेदन किया था। इस बार तो एडमिशन ले चुके हैं। आज ओरिएंटेशन हुआ व एक दो दिन में क्लासेस शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि हिंदू अध्ययन केंद्र का सिलेब्स बहुत बड़ा हैं ताकि छात्रों को करियर के दूसरे अवसर भी मिल सके।

सिलेबस में माइनर में एक पेपर रामायण का हैं, एक पेपर महाभारत का हैं व एक पेपर वेस्टर्न मैथड पर हैं। तो वहीं मेजर में एक पेपर भागवत गीता पर व एक पेपर उपनिषद का हैं, उन्होंने बताया कि मेजर में हिंदू धर्म ग्रंथों को पढ़ाया जाएगा क्योकि वहीं तो अध्ययन केंद्र का मूल हैं।