AISSEE 2024: सैनिक स्कूल एडमिशन का नोटिस जारी, ऐसे भरे फॉर्म
AISSEE 2024 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2024 के लिए नोटिस जारी

Sainik School Admission 2024: सैनिक स्कूलो में अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं, तो आपके लिए ये एक आवश्यक खबर हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2024 के लिए नोटिस जारी कर दिया गया हैं। इसके माध्यम से आप जान सकते हैं कि एआईएसएसईई 2024 के लिए कब तक आवेदन किया जा सकता हैं। परीक्षा कब होगी व पेपर का पैटर्न कैसा होगा। ये सारी जानकारी पाने के लिए आपको एनटीए सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेश की अधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर जाना होगा।
AISSEE 2024 Registration Last Date-
बता दे कि इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से सैनिक स्कूलों के क्लास 6 व 9 में प्रवेश मिलता हैं। देशभर के 33 सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए ये ऑल इंडिया एग्जाम आयोजित कराया जाता हैं। सैनिक स्कूल रेजिडेंशियल होते हैं यानि जहाँ रहने की व्यवस्था होती हैं व ये सीबीएसई बोर्ड से एफिलेटेड होते हैं। यहाँ नेशनल डिफेंस एकेडमी, इंडियन नेवल एकेडमी व दूसरी ट्रेनिंग एकेडमीज के लिए उम्मीदवारो को प्रिपेयर किया जाता हैं। इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 दिसंबर 2023 हैं। इस तारीख को शाम 5 बजे तक आवेदन किया जा सकता हैं।
योग्यता क्या होनी चाहिए-
बता दे कि कक्षा 6वीं में एडमिशन के लिए उम्मीदवारो की उम्र 31 मार्च 2024 को 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए। क्लास 9 के लिए योग्यता की बात करें तो 31 मार्च 2024 को उम्मीदवारो की उम्र 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए। उसने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 8वीं पास की हो ये जरूरी हैं। लड़कियों के लिए एडमिशन ओपन हैं, पर ये सीटों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा।
AISSEE 2024 Registration Fees-
इस प्रवेश परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारो, डिफेंस पर्सोनेल के वॉर्ड-एक्स सर्विसमैन के वॉर्ड व ओबीसी कैटेगरी को 650 रूपए फीस देना होगा। तो वहीं एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारो के लिए फीस 500 रूपए हैं।
एग्जाम कब होगा-
ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जामिनेशन 2024 का आयोजन 21 जनवरी 2024 के दिन किया जाएगा। ये ओएमआर एग्जाम होगा तो पेन व पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा। इसमें एमसीक्यू टाइप सवाल आएंगे।