SBI Clerk Recruitment 2023: भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई ने क्लर्क की बंपर भर्ती जारी की गई हैं। एसबीआई में क्लर्क की 8238 वैकेंसी हैं। इसके लिए आवेदन 17 नवंबर को ही शुरू हुई हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 7 दिसंबर हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एसबीआई में क्लर्क बनने पर मिलने वाली इन हैंड सैलरी पे स्केल, भत्तों, सुविधाओं व प्रमोशन के नियमें के बारे में बताएंगे।

SBI Clerk Salary-

भारतीय स्टेट बैंक ने क्लर्क की सैलरी इस बार रिवाइज की हैं। अब एसबीआई क्लर्क का नया पे स्केल 1230/3-24590-1490/4-30550-1730/7-42600-3270/1-45930-1990/1-47920 रूपए हैं। इससे पहले यह s 11765-655/3-13730-815/3-16175-980/4-20095-1145/7-28110- 2120/1- 30230-1310/1-31450 रूपए हुआ करता था। एसबीआई क्लर्क की बेसिक सैलरी 17900/- प्रतिमाह हैं। जिसमें हर साल 1000 रूपए की वृद्धि होगी। एसबीआई क्लर्क की अधिकतम बेसिक सैलरी 47920/- रूपए प्रति हैं।

एसबीआई क्लर्क को मिलने वाले भत्ते-

  • महंगाई भत्ता
  • मेडिकल अलाउंस
  • मकान किराया भत्ता
  • न्यूजपेपर अलाउंस
  • फर्नीचर अलाउंस
  • शहर भत्ता
  • यात्रा भत्ता
  • विशेष भत्ता

एसबीआई क्लर्क को मिलने वाली सुविधा-

एसबीआई में क्लर्क के पद पर भर्ती होने के बाद वित्तीय सुरक्षा, सैलरी में स्थिरता, मेडिकल बीमा, प्रोविडेंट फंड जैसी सुविधाएं मिलेगी। इसके अलावा एक फैक्ट यह भी हैं कि एसबीआई में जॉब मिलने का मतलब एक केंद्रीय बैंक में काम करना हैं। इसके अलावा लाभ में पेंशन, मेडिकल लीव फेयर आदि मिलती हैं।

एसबीआई क्लर्क का प्रमोशन-

एसबीआई में क्लर्क का दो तरह से प्रमोशन होता हैं। इन कैडर प्रमोशन व ऑफिसर कैडर में प्रमोशन होगा।