SSC CGL 2023 Exam :कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 को लेकर जरूरी नोटिस जारी की हैं। इस नोटिस में ऑनलाइन फीस पेमेंट व करेक्शन विंडो खुलने से संबंधित जानकारी साझा की गई हैंं। वे उम्मीदवार जो इस साल की एसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे जान ले कि कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन-2003 के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि 05 मई 2023 तय की गई हैं। यानी आज रात फीस का पेमेंट किया जा सकता हैं। ये नोटिस देखने के लिए उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in. पर जाकर चेक कर सकते हैं।

एसएससी सीजीएल नोटिस में क्या लिखा हैं-

नोटिफिकेशन के अनुसार दी गई ऑनलाइन व ऑफलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 5 मई तक बढ़ा दी गई हैं। तो वहीं चालान के माध्यम से पेमेंट करने की लास्ट डेट 6 मई 2023 तय की गई हैं। इसके साथ ही नोटिस में करेक्शन विंंडो को लेकर भी जानकारी दी गई हैं। इसके अनुसार एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 10 मई 2023 को खुलेगी और उसके अगले दिन यानि 11 मई 2023 को बंद हो जाएगी।

आवेदन शुल्क-

एप्लीकेशन में करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारो को तय शुल्क देना होगा। एसएससी के नोटिस के अनुसार पहली बार एप्लीकेशन में करेक्शन करने से या उसे बदलने या दोबारा सबमिट करने के लिए उम्मीदवारो को 200 रूपए शुल्क देना होगा। तो वहीं दोबारा करेक्शन या किसी प्रकार का मॉडिफिकेशन करने के लिए उम्मीदवारो को 500 रूपए शुल्क देना होगा। ये शुल्क सभी श्रेणी के उम्मीदवारो पर लागू होगा।

एसएससी सीजीएल एग्जाम डेट-

एसएससी सीजीएल के माध्यम से इस बार करीब 7500 रिक्तियाँ जारी की गई हैं। इसके लिए टियर 1 एग्जाम का आयोजन जुलाई 2023 के महीने में किया जाएगा। इसके बारे में अपडेट जानाना हो तो समय-समय पर एसएससी की अधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहे। यदि परीक्षा की तारीख आगे बढ़ी तो सूचना मिल जाएगी।