SSC MTS and Havaldar Result: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीक) स्टाफ व हवलदार (सीबीआईसी व सीबीएन) भर्ती परीक्षा 2023 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारो ने इस बार परीक्षा दिया था। वो इसकी अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करे।

हवलदार पद के लिए पीईटी / पीएसटी में शामिल होने के लिए कुल 4380 उम्मीदवारो को शॉर्टलिस्ट किया गया हैं। तो वहीं परीक्षा के फाइनल परिणाम की घोषणा के योग्य / गैर-योग्य उम्मीदवारों की फाइनल आंसर-की व नंबर एसएससी की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

बता दे कि कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ व हवलदार (सीबीआईसी व सीबीएन) भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन 01 सितंबर से 14 सितंबर तक किया गया था। ये परीक्षा देश भर में बनाए गए अलग-अलग परीक्षा केंद्रो पर आयोजित की गई थी।

ऐसे करे SSC MTS and Havaldar Result चेक-

  • कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ व हवलदार (सीबीआईसी व सीबीएन) भर्ती का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाए।
  • होमपेज ओपन होने के बाद वहाँ दिए लिंक SSC MTS and Havaldar Result पर क्लिक करे।
  • लिंक ओपन होने के बाद रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ लिखकर सबमिट कर दे।
  • जिसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अंत में इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट ऑउट निकाल ले।