Toughest Exams in India : इंसान को अपनी जिंदगी में हर एक मोड़ पर परीक्षा का सामना करना पड़ता हैं। बचपन से ही जब हम स्कूल में एडमिशन लेते हैं, तबसे हमारे लाइफ में परीक्षाओं की शुरूआत हो जाती हैं। और जबतक हम पढ़ाई करते है तब तक एग्जाम देना पड़ता हैं। जीवन में नौकरी पाने तक के लिए हमें परीक्षाओं का सामना करना पड़ता हैं। लेकिन क्या आपको भारत की पाँच सबसे कठिन परीक्षाओं के बारे में पता हैं, नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं।

भारत की 5 सबसे कठिन परीक्षा-

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE)-

देश में प्रशासनिक सेवाओं के लिए संघ लोक सेवा आयोग हर साल परीक्षाओं का आयोजन करता हैं। जिसे सिविल सेवा परीक्षा कहते हैं। सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक हैं। इसके लिए लोग दिन रात एक करके तैयारी करते हैं। लेकिन कुछ ही लोग इस परीीक्षा में सफल होते हैं। यूपीएससी सिविल परीक्षा के जरिए- IAS, IPS, IFS व IRS जैसे पदों पर भर्तियाँ होती हैं।

GATE Exam-

इंजीनियरिंग ग्रेजुएट गेट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं गेट का फुल फॉर्म होता हैं, ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग, इसके अलावा आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के पोस्ट ग्रेजुएट छात्र भी गेट की परीक्षा दे सकते हैं। यह परीक्षा पास करने वाले लोगों को कंपनियाँ सीधे हायर करती हैं।

IIT Exam-

देश के टॉप इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स इंडियन इंस्टीट्यूटस ऑफ टेक्नोलॉजी और एनआईटी में दाखिले के लिए जेईई परीक्षा पास करना, इस परीक्षा में 12वीं के बाद छात्र एग्जाम दे सकते हैं।

IES Exam-

सिविल सेवा परीक्षा की तरह ही इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस भी हैं। यह भी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक हैं। इसमें चार राउंड शामिल होते हैं। लाखों लोग फॉर्म भरते हैं।

एनडीए परीक्षा (NDA Exam)-

नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा आर्म्ड फोर्सेज में भर्ती होने की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक हैं। इस परीक्षा में 12वीं के बाद उम्मीदवार पार्टिशिपेट करते हैं। ये लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होती हैं। जिसे यूपीएससी द्वारा आयोजित कराया जाता हैं। इसके बाद एसएसबी इंटरव्यू होता हैं। जिसमें पर्सनल इंटरव्यू, ग्रुप डिस्कशन और फिटनेस टेस्ट आदि शामिल होता हैं। सभी राउंड क्लीयर करने के बाद भारतीय थल सेना, वायु व नौसेना में ऑफिसर बनते हैं। इस परीक्षा के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से फिट होना अनिवार्य हैं।