UGC NET दिसंबर परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख कल, ऐसे करे आवेदन
UGC NET December Exam 2023: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तारीख कल, जाने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

UGC NET December Exam 2023: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख कल हैं यानि 28 अक्टूबर दिन शनिवार के बाद ये अवसर नहीं दिया जाएगा। इसलिए किसी वजह से यदि आप अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं तो अब कर दे। इसके लिए डायरेक्ट लिंक नीचे दी गई हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जाएगा। इसके लिए यूजीसी नेट की अधिकारिक वेबसाइट – ugcnet.nta.nic.in. पर जाना होगा। यहाँ से भी आप अप्लाई कर सकते हैं।
लेट फीस जमा करने की तिथि-
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कल यानि 28 अक्टूबर तक हैं। जबकि एग्जामिनेशन फीस इसके एक दिन बाद यानी 29 अक्टूबर 2023 तक भरी जा सकती हैं। इसे भरने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का प्रयोग करना होगा।
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के आवेदनों में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 30 अक्टूबर के दिन खुलेगी व 31 अक्टूबर के दिन ही बंद हो जाएगी। बता दे कि इन्हीं दो दिनों के अंदर आपको अपने एप्लीकेशन को ठीक करना हैं। आगे के चरणों की बात करें तो एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले तकरीबन दिसंबर महीने के पहले हफ्ते में जारी होना चाहिए व एग्जाम सेंटर की लिस्ट इस महीने के अंत तक आने की उम्मीद की जा सकती हैं।
इन विषयों के लिए होती हैं परीक्षा-
एनटीए यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 83 विषयों के लिए किया जाएगा। ये एक सीबीटी एग्जाम होगा यानी कंप्यूटर मोड में आयोजित की जाएगी। इसके जरिए से इंडियन यूनिवर्सिटीज व कॉलेजेस में असिस्टेंट प्रोफेसर व जूनियर रिसर्च फैलोशिप व असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारो की योग्यता तय होती हैं। इसे पास करने वालों को ही नियुक्त किया जाता हैं।