UPSSSC PET Result 2024: यूपी पीईटी रिजल्ट का इंतजार कर रहे करीब-करीब 25 लाख अभ्यार्थियों के लिए आगामी 25 जनवरी 2024 को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। रिपोर्ट्स कि माने तो 25 जनवरी 2024 को परिणाम का ऐलान किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन पिछले साल के पैटर्न को यदि देखे तो परिणाम 25 जनवरी तक जारी किया जा सकता है।

इस साल यानि 2024 में यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा का आयोजन 28 व 29 अक्टूबर 2023 को किया गया था। परीक्षा के लिए अनंतिम उत्तर कुंजी 6 नवंबर 2023 को जारी की गई थी। इसके बाद, आपत्तियां उठाने के लिए उम्मीदवारो को 15 नवंबर 2023 तक का समय दिया गया था। तो वहीं इसके बाद से ही उम्मीदवार परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे है।

यूपीएसएसएससी पीईटी रिजल्ट 2024 कब होगा जारी-

पिछले साल यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर, 2022 किया गया था। फाइनल आंसर-की 10 जनवरी, 2024 को रिलीज किया गया था और यूपी पीईटी परीक्षा के परिणाम 25 जनवरी को जारी किया गया था। इसी को मद्देनजर रखते हुआ आशंका जताई जा रही हैं, कि रिजल्ट इस साल यानि 2024 में भी यूपीएसएसएससी पीईटी का रिजल्ट 25 जनवरी 2024 को जारी किया जा सकता है।

जिन उम्मीदवारो ने इस साल यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा में भाग लिया है, वो यूपीएसएसएससी की अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखे क्योकि कभी भी रिजल्ट वहाँ जारी किया जा सकता है।