Augustana University MBA Programme For Indian Students : भारत के छात्र यदि अब यूएस में एमबीए करने की इच्छा रखते हैं तो उनके लिए ये एक गोल्डन चांस हैं क्योकि हायर स्टडीज के लिए विदेश जाने वाले स्टूडेंट्स अक्सर एडमिशन से पहले Scholarship की खोज करते हैं। इसी कड़ी में एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी भारतीय स्टूडेंट्स को 82 लाख रुपये की स्कॉलरशिप दे रहे हैं। जोकि भारतीय छात्रो के लिए काफी मद्दगार साबित होगा। अमेरिका की ऑगस्टाना यूनिवर्सिटी ने Indian Students के लिए फुल-टाइम ऑन कैंपस MBA प्रोग्राम लॉन्च किया हैं। तथा इसके साथ ही एक लाख डॉलर की स्कॉलरशिप भी ऑफर किया हैं।

कैसे करे आवेदन-

Augustana University में एडमिशन की इच्छा रखने वाले छात्र इसकी अधिकारिक वेबसाइट augie.edu पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। MBA प्रोग्राम की शुरूआत फरवरी 2023 और अगस्त 2023 के सेशन में शुरू होगी। इन दोनों सेशन के लिए 1 नवंबर और 1 जून तक अप्लाई कर सकते हैं। इस फार्म को भरने के लिए उम्मीदवारो को ऑफिशियल वेबसाइट पर एप्लिकेशन फॉर्म भरने के अलावा उम्मीदवारों को एक पर्सनल स्टेटमेंट, हाई स्कूल (या यूनिवर्सिटी) ट्रांसस्क्रिप्ट, इंग्लिश एग्जाम का सर्टिफिकेट, एक साल की स्टडी के लिए फाइनेंसिंग प्रूफ और पासपोर्ट की एक फोटोकॉपी जमा करना होगा।

Augustana University में एडमिशन लेने के लिए योग्यता-

Augustana University में एडमिशन लेने के लिए स्कॉलरशिप का अमाउंट 15,000 डॉलर से लेकर 25,000 डॉलर सालाना तक दी जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारो का IELTS स्कोर 6 और जीपीए 3 होना चाहिए। इसके अलावा एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में पोर्टफोलियो अच्छा होगा, उन्हें अन्य स्टूडेंट्स के मुकाबले प्राथमिकता पहले दी जाएगी।

भारतीय स्टूडेंट्स के पास दो तरह के एमबीए प्रोग्राम को पूरा करने का ऑप्शन मौजूद होगा। पहला 4+1 ट्रैक है, जिसमें अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स को बैचलर डिग्री और एमबीए डिग्री दोनों पांच साल में हासिल करने का ऑप्शन दिया स्टूडेट्स को दिया जाएगा।