CBSE 10th,12th एग्जाम 2024 के लिए टाइमटेबल किस दिन होगा जारी, जानिए
CBSE 10th,12th Exam 2024 Timetable: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन 15 फरवरी 2024 से शुरू होगी व 10 अप्रैल को खत्म होगी

CBSE 10th,12th Exam 2024 Time Table: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन 15 फरवरी 2024 से किया जाएगा। सीबीएसी परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने जुलाई में इसकी घोषणा की थी। पूर्व में जारी अधिकारिक बयान में कहा गया था कि सीबीएसई 10वीं व 12वीं का बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2024 से शुरू होगी। सीबीएसई जल्द ही बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट जारी कर सकता हैं। टाइम टेबल CBSE की अधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट नंवबर के लास्ट सप्ताह में जारी हो सकती हैं। हालांकि CBSE ने इस संबंध में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं साझा की हैं। 2023 की तरह बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन भी एक ही टर्म में किया जाएगा। परीक्षा संबंधी किसी भी जानकारी के लिए छात्र CBSE की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं। सबीएसई ने पहले भी छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की थी वह परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर चेक करे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों पर भरोसा नहीं करें।
कब जारी होगा एडमिट कार्ड-
डेटशीट जारी करने के बाद सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। छात्र बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट या अपने संबंधित स्कूलों से हॉल टिकट प्राप्त कर सकते हैं। बिना प्रवेश पत्र के कोई भी छात्र बोर्ड परीक्षा मे शामिल नहीं हो सकता हैं। 2023 में सीबीएसई 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट एक ही दिन 12 मई को अचानक से जारी कर दिया गया था। बोर्ड ने पहले से परिणाम घोषित करने की कोई डेट नहीं साझा की गयी थी।
CBSE 10th, 12th Exam 2024 Date Sheet ऐसे करे डाउनलोड-
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 का टाइमटेबल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाए।
- होमपेज ओपन होने के बाद सीबीएसई 10वीं / सीबीएसई 12वीं परीक्षा 2023 के डेटशीट पर क्लिक करे।
- पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
- प्रिंट ऑउट निकाल ले।