World Toughest Exam: दुनिया का सबसे मुश्किल परीक्षा का यदि नाम कोई लेता हैं। तो हमाने जहन में IIT, NEET, CAT व IAS की परीक्षा ही आती हैं। लेकिन ऐसा नहीं हैं। दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के समय होती हैं। आपको ये सुनकर आश्चर्य होगा लेकिन ये बात सही हैं बता दे कि ऑनलाइन सर्च प्लेटफॉर्म Erudera ने Gaokao Exam को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा बताई हैं। ये परीक्षा चीन में होती हैं यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से पहले इस परीक्षा को पास करना होता हैं। ये एग्जाम अमेरिकन SAT और भारत के IIT-JEE की तरह ही होती हैं।

Gaokao Exam -

बता दे कि चीनी भाषा में गाओकाओ का मतलब हाई एग्जाम होता है। इस एग्जाम के लिए स्टूडेंट्स 12 साल तक तैयारी करते हैं। चीनी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए ये एग्जाम एकमात्र क्राइटेरिया है हर साल एक करोड़ से ज्यादा चीनी बच्चे गाओकाओ एग्जाम में हिस्सा लेते हैं। इस एग्जाम का आयोजन हर साल जून के महीने में किया जाता है। ये एग्जाम यूनिवर्सिटी एडमिशन के लिए एकमात्र एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है। यदि हम इस टेस्ट की बात करें, तो इसमें चीनी साहित्य, मैथ्स और एक विदेशी भाषा (आमतौर पर अंग्रेजी) इस टेस्ट में शामिल हैं।

यदि किसी स्टूडेट्स ने लिबरल आर्ट्स को स्पेशलिटी के तौर पर चुनता है, तो उसे इतिहास, राजनीति और भूगोल से संबंधित अतिरिक्त परीक्षाएं देनी होती हैं। तो वहीं, साइंस को चुनने पर स्टूडेंट्स को फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी का टेस्ट देना पड़ता हैं। गाओकाओ एग्जाम देने से पहले स्टूडेंट्स को एक फॉर्म फिल करना होता है, जिसमें वे उन कॉलेजों को सेलेक्ट करते हैं, जहां उन्हें एडमिशन लेना है।

इस एग्जाम में पास होने वाले स्टूडेट्स को एडमिश मिल जाता हैं। हर एक प्रांत के लिए अलग-अलग नंबर वैल्यू रखता हैं। जो छात्र इस परीक्षा में पास नहीं हो पाते हैं। वो दुबारा इस परीक्षा को देते हैं। इस परीक्षा के लिए कोई उम्र सीमा नहीं होती हैं।