Elvish Yadav: बिग बॉस (Bigg Boss ) विनर एल्विश यादव पर रेव पार्टियों में स्नेक बाइट प्रोवाइड कराने को लेकर नोएडा सेक्टर 49 में एफआईआर दर्ज किया गया हैं। आप लोगो के मन में ये सवाल होगा कि आखिर ये रेव पार्टी कैसी होती हैं। ये लीगल होती हैं या नहीं आज हम आपको इन सारे सवालों को जवाब देंगे।

कैसी होती हैं रेव पार्टी-

रेव पार्टियाँ पूरी दुनिया में लोकप्रिय हैं। ज्यादातर इन पार्टियों में समाज का अमीर तबका ही पहुचंता हैं। इन पार्टियों में जाने पर ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ता ह । आम लोग इसके बारे में सोच भी नहीं सकते हैं। इन पार्टियों में पहुँचने वाले युवा तरह-तरह का नशा करते हैं। जो कई देशों में बैन हैं। यही वजह हैं कि भारत में भी इस तरह की रेव पार्टियाँ बैन की गई है । लेकिन इसके बावजूद भी इन पार्टियों का आयोजन करते हैं लोग, ऐसी ही पार्टियों में स्नेक बाइट प्रोवाइड कराने का आरोप लगा हैं।

रेव पार्टी में क्या होता-

बता दे कि रेव पार्टियों में लोग सिर्फ आम पार्टियों की तरह नाचते, गाते व फूड एन्जॉय नहीं करते हैं। बल्कि लोग इन पार्टियों में जमकर नशा करते हैं। ये नशा ड्रग्स से लेकर चरस, अफीम व स्नेक बाइट तक होता हैं।

भारत में हैं बैन-

भारत में इस तरह की रेव पार्टियाँ बैन हैं, जहाँ अवैध तरीके के नशे कराए जाते हैं। यदि कोई व्यक्ति इस तरह की पार्टी में जाता हैं या इसे ऑर्गेनाइज कराता हैं, तो पकड़े जाने पर सजा का प्रावधान हैं। यही वजह हैं कि देश के अलग-अलग इलाकों में नार्कोटिक्स विभाग द्वारा छापा मारा जाता हैं।