EPI-2022: नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉरमिंग इंडिया नीति आयोग ने निर्यात तैयारी इंडेक्स-2022 में कौन सा राज्य नंबर वन,
रिपोर्ट का क्या काम है?

Export Preparedness Index-2022: नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉरमिंग इंडिया नीति आयोग ने निर्यात तैयारी इंडेक्स-2022 जारी कर दिया गया है. इसमें तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच राज्य हैं. तो वही इस इंडेक्स में उत्तर प्रदेश सातवें स्थान पर है.
रिपोर्ट का क्या काम है?
रिपोर्ट यह आंकलन करने में मदद करती है कि देश के राज्यों में निर्यात की क्या स्थिति है? क्या संसाधन उपलब्ध हैं? सरकारी मशीनरी उद्योगों को किस तरह सपोर्ट कर रही है? नीति आयोग चाहता है कि इस रिपोर्ट में निहित तथ्यों के आधार पर राज्य अपने अंदरूनी सिस्टम में सुधार करने को कोसिस करे, जिससे निर्यात में बधोत्तरी हो.
रिपोर्ट के चार प्रमुख हिस्से हैं. निर्यात उपलब्धि, निर्यात बुनियादी ढांचा, व्यापार का वातावरण व पॉलिसी. बता दे की इंडेक्स कहता है कि जिन राज्यों ने ओवर ऑल बेहतर प्रदर्शन किया है, उनके पास सबसे बेहतरीन निर्यात संसाधन एवं सुविधाएं हैं. उन्होंने एक ऐसा इको सिस्टम बनाकर रखा है, जिससे निर्यात में वृद्धि हो रही है.
नीति आयोग ने इन्हीं चार बिंदुओं पर केंद्रित करते हुए यह रिपोर्ट तैयार किया है. ये इंडेक्स राज्यों के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं और एक अंतर्दृष्टि प्रदान करती है. इस साल इंडेक्स का आधार वित्तीय वर्ष 2021-22 को बनाया गया है.
कौन सा राज्य शीर्ष पर-
हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है, और छोटे राज्यों में गोवा टॉप पर है. मध्य प्रदेश 2 वें तथा राजस्थान इस सूची में 13 वें स्थान पर है.
झारखण्ड-बिहार क्रमशः 20 वें, 22 वें स्थान पर हैं. लक्षद्वीप 36 वें एवं अंतिम पायदान पर है. मिजोरम अंतिम पायदान पर है. केंद्र शासित राज्यों में दादर नागर हवेली, दमन एवं द्वीब अंतिम पायदान पर हैं.