Which State Gives Most IAS: हर साल यूपीएससी परीक्षा का आयोजन किया जाता है और लाखों की संख्या में उम्मीदवार इसमें शामिल होते है। रिजल्ट आने के बाद मुठ्ठीभर उम्मीदवारों का सेलेक्शन होता है, जो इस देश का प्रशासन संभालते है। रैंक के अनुसारर इन्हें आईएएस, आईपीएस, आईएफएस व आईआरएस जैसे बहुत से पद / सर्विसेस मिलती है। कई बार ये रैंक के साथ ही उम्मीदवारो के पास च्वॉइस होता है कि यूपीएससी परीक्षा में देशभर से उम्मीदवार शामिल होते है लेकिन पिछले कई सालों के परिणाम पर नजर डालते है तो पता चलता है कि कुछ राज्यों के उम्मीदवारो का इस परीक्षा में बोलबाला रहता है। आज हम आपको ऐसे ही राज्यों के बारे में बताने जा रहे है।

किस राज्य में सबसे ज्यादा आईएएस-

किस राज्य का उम्मीदवार टॉप करता है या किस राज्य से सबसे ज्यादा आईएएस निकलते है, ये संख्या हर साल बदलती रहती है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अगर पिछले कई सालों का डेटा देखें तो पता चलता है कि यूपी व बिहार इस लिस्ट में टॉप पर रहते है। सबसे ज्यादा टॉपर यूपी से व दूसरे नंबर पर बिहार है।

यूपी – 118

राजस्थान – 97

तमिलनाडु – 90

बिहार – 68

आंध्र प्रदेश – 61

महाराष्ट्र – 58

केरल – 54

हरियाणा – 51

दिल्ली – 49

कर्नाटक – 37

मध्य प्रदेश – 17

वेस्ट बंगाल – 7.

यदि हम 2021 तक का डेटा देखें तो पता चलता है कि यूपी से सबसे ज्यादा कुल 717 आईएएस ऑफिसर बनते है। सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य होने के कारण भी यहाँ से बहुत उम्मीदवार परीक्षा पास करते है। यदि और पुरानी बात करें तो साल 1997 से 2006 यानि दस सालों में 1588 आईएएस बने।