GATE 2024 Important Guidelines: गेट परीक्षा का आयोजन हर साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरू की तरफ से कराया जाता है। इस बार ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग का आयोजन 03 फरवरी 2024 से 11 फरवरी 2024 के मध्य किया जाएगा। उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने से पहले कुछ खास बतों का ध्यान अवश्य दे। उम्मीदवार एग्जाम देते समय एडमिट कार्ड ले जाना बिल्कुल भी ना भूले। उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट की मद्द से सकते है।

गेट परीक्षा का आयोजन इस बार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरू कर रहा है। नेशनल कोऑर्डिनेशन बोर्ड की तरफ से 7 आईआईटी (बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, गुवाहाटी, रुड़की, मद्रास और खड़गपुर) व आईआईएससी बेंगलुरू रोटेशन के अनुसार इस एग्जाम को आयोजित करते है। बता दें कि गेट 2024 परीक्षा में कुल 65 सवाल पूछे जाएंगे। इनमें से 10 जनरल एप्टीट्यूड के और 55 सब्जेक्ट बेस्ड प्रश्न होंगे। एक नंबर के MCQ के लिए ⅓ अंक काटा जाएगा। जबकि 2 नबंरो वाले सवाल का गलत जवाब देने पर ⅔ अंक काटे जाएंगे।

गेट एग्जाम देने के बाद उसका स्कोर तीन वर्ष तक वैध रहता है। यदि इस दौरान उम्मीदवार कहीं दाखिला नहीं लेता है या PSU में नौकरी नहीं मिल पाती है। तो उसका स्कोर माना नहीं जाता है। उम्मीदवार को फिर से एडमिशन या फिर जॉब के लिए योग्य साबित होना हैं तो गेट परीक्षा दोबारा पास करना होगा।

एग्जाम से पहले इन बातो को दे ध्यान-

  • उम्मीदवारो को एग्जाम हॉल में प्रवेश पत्र व फोटो आईडी प्रूफ लेकर जाना होगा।
  • परीक्षा शुरू होने से कम से कम 90 मिनट पहले परीक्षा हॉल में पहुँचना होगा।
  • परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट बाद उन्हें लॉग इन करने की अनुमति नहीं प्रदान की जाएगी।
  • परीक्षा हॉल में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के प्रयोग या ले जाने पर रोक रहेगीं।
  • परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पहले लॉग इन करने और निर्देश पढ़ने की अनुमति प्रदान की जाएगी।
  • उम्मीदवार अपना पेन, पेंसिल, पानी की बोतल, मास्क व अन्य आवश्यक चीजे अवश्य लेकर जाए।
  • बता दे कि उम्मीदवारों को सुबह 9:30 बजे के बाद एग्जाम हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।