Google Jobs: गूगल में नौकरी मिलना इतना आसान नहीं हैं, इसके अलावा काफी अच्छी एजूकेशन क्वालिफिकेशन व स्किल्स की आवश्यकता होती हैं। गूगल का हायरिंग प्रोसेस कठिन हैं। कई राउंड के इंटरव्यू के बाद ही बेस्ट उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया जाता हैं। ऐसे में हर कोई जानना चाहता हैं कि क्या 12वीं पास उम्मीदवारों को भी गूगल में नौकरी मिल सकती हैं। आज हम आपको बताते हैं 12वीं पास उम्मीदवार गूगल में नौकरी पाने के लिए क्या करे।

12वीं कैसे पाए गूगल में नौकरी-

गूगल अपने हायरिंग प्रोसेस व नियम-कायदों को लेकर बहुत सख्त हैं। टैलेंटेड व अनुभवी लोगों को भी यहाँ मुश्किल से नौकरी मिलती हैं। 10वीं पास को गूगल में डायरेक्ट नौकरी नहीं मिल सकती हैं। गूगल में नौकरी करने के लिए उम्मीदवारो के पास डिग्री अवश्य होनी चाहिए। गूगल ज्यादातर टेक्निकल पोस्ट पर ही हायरिंग करता हैं।

कैसे करे गूगल में नौकरी-

  • गूगल में नौकरी करने के लिए अपने रिज्यूमें पर काम करना आवश्यक हैं। 12वीं के बाद आप तैयारी करते रहे। इसमें कई सालों का समय लग सकता हैं। यदि आप गूगल में करोड़ो के पैकेज पर नौकरी पाना चाहते हैं और आपने ठान लिया हैं तो आपको मिल जाएगी।
  • 12वीं पास करने के बाद से ही अपने रिज्यूमें को मेंटेन करना शुरू कर दे। अपने रिज्यूमें इन्फॉर्मेंटिव कंटेंट के साथ अपनी वर्क स्किल्स को हाईलाइट करें व उसमें स्पष्ट तौर पर बताएं कि आप किस तरह का काम कर सकते हैं व आपकी स्किल्स क्या हैं।
  • रिज्यूमें में अपना जीपीए व कोर्स आदि की जानकारी प्राप्त करें। अपनी एकेडमिक उपलब्धियां, कोर्स व प्रोजेक्ट आदि को डिटेल में लिखे, यदि आपने कोई सर्टिफिकेट कोर्स किया हैं तो उसके बारे में लिखे
  • गूगल अपने एंप्लॉइज को बहुत सावधानी से हायर करता हैं। रिज्यूमें में अपनी वर्क स्ट्रैटेजी के बारे में लिखें, आप गूगल की ग्रोथ में कैसे मद्द कर सकते हैं। इसपर भी फोकस करें, इससे गूगल की हायरिंग टीम की आपमें रूचि बढ़ेगी।