Google ने शुरू की फ्री AI Course, इसे करने के बाद सैलरी मिलेगी लाखो में
Google Free Courses: एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की डिमांड इस समय काफी हैं और गूगल फ्री में इस कोर्स को सीखा रहा है

Google Free Courses: इस समय एआई यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मांग हर एक फिल्ड में बढ़ती जा रही हैं। कई एजुकेशनल संस्थान एआई कोर्स के माध्यम से युवाओं को इस क्षेत्र के लिए तैयार कर रहे हैं। इसी बीच गूगल ने कुछ फ्री एआई कोर्स लॉन्च किया हैं। गूगल फ्री एआई कोर्स को ऑनलाइन मोड में एक्सेस किया जा सकता हैं।
गूगल के फ्री एआई कोर्स काफी काम के साबित हो सकते हैं। बता दे कि इसके सर्टिफिकेट कोर्स का अनुभव अपने रिज्यूमें में ऐड कर सकते हैं। इनके जरिए आप अच्छी सैलरी वाली नौकरी हासिल कर सकते हैं। जानिए गूगल ने कौन से सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए हैं। इससे आपको भविष्य में काफी लाभ मिल सकता हैं।
जेनरेटिव एआई का प्रयोग-
बता दे कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मद्द से किसी भी काम को आसानी से कर सकते हैं। एआई फोटो से लेकर लेख तक, हर चीज में आपको इसकी मद्द मिल सकती हैं। जेनरेटिव एआई में आप जेनरिक टूल्स का प्रयोग करके टेक्सट, फोटो समेत कई मीडिया में नए एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।
इमेज कैप्शनिंग मॉडल का प्रयोग-
एक फोटो हजार शब्दों के बराबर मानी जाती हैं। लेकिन अगर फोटो के साथ कुछ टेक्सट भी अपलोड किया जाए तो उसकी क्वालिटी व रीज बढ़ जाती हैं। इमेज कैप्शनिंग मॉडल कोर्स में तकनीक की मद्द से फोटो को सटीक विवरण लिखना सिखाया जाता हैं।
लार्ज लैंग्वेज मॉडल का प्रयोग-
लार्ज लैंग्वेज मॉडल कोर्स काफी डिमांड में हैं। यह कई क्षेत्रों में काम आता हैं। यह एक डीप लर्निंग एल्गोरिदम हैं। इसमें ट्रांसफॉर्मर मॉडल्स का प्रयोग किया जाता हैं। ये कई डेटा सेट्स का एक साथ प्रयोग करके टेक्सट व दूसरे कंटेंट को पहचान सकते हैं। इसके साथ ही ट्रांसलेट व जनरेट भी कर सकते हैं।
इमेज जनरेटर एआई का प्रयोग-
बता दे कि एआई की मांग काफी बढ़ने वाली हैं। इमेज जनटरेटर एआई कम रिजॉल्यूशन वाली फोटोज को हाई क्वालिटी इमेज में कन्वर्ट कर देता हैं। सिर्फ यहीं नहीं, इसकी मद्द से किसी का चेहरा डिजाइन करने से लेकर लैंडस्केप इमेज तैयार किया जा सकता हैं।