Happy New Year 2023: नए साल का आगमन होते ही हर तरफ इसकी धूम शुरू हो जाती हैं पूरी विश्व जश्न में डूब जाता हैं। हर जगह पार्टिज का आयोजन होने लगता हैं। लेकिन सबसे बड़ी बता हैं कि न्यू के जश्न में लोग इतना डूब जाते हैं कि वो कई सारी नियमों को तोड़ देते हैं और उनके न्यू ईयर का मजा किरकिरा हो जाता हैं। बता दे कि इस साल आपके साथ ऐसा कुछ ना हो आपके न्यू ईयर का मजा किरकिरा ना हो। इसके लिए न्यू ईयर की पार्टिज में जाने से पहले कुछ नियम का ध्यान दे।

न्यू पार्टिज में जाने के बाद लोगो जमकर ड्रिंक करते हैं। ये किसी से छुपा नहीं हैं। जिसकी वजह से उनका एक्सीडेट हो जाता हैं या वो दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। और इसके अलावा वो ड्रिकिंग एंड ड्राइविंग के जुर्म में गिरफ्तार हो जाते हैं। इसलिए न्यू ईयर की पार्टी यदि आप करने जा रहे हैं। तो इस बात का ध्यान की आप शराब पीकर गाड़ी ना चलाए यदि ऐसा करते हुए आप पकड़े गए तो आपका 10,000 रुपये तक का चालान काटा जा सकता है और मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 के हिसाब से आपको छह महीने के लिए जेल भी हो सकती हैं।

न्यू ईयर का जश्न मनाने जा रहे हैं, लेकिन जिस तरह से इस समय चीन समेत दूसरे देशो में कोरोना एक बार फिर से दस्तक दे चुका हैं। इसको देखते हुए भारत सरकार द्वारा भी गाइडलाइ जारी कर दी गई हैं। इस गाइडलाइन का अचछे से पालन करे। विदेशो की यात्रा करने से बचे व भीड़-भाड़ वाले इलाको में जाते समय मास्क का प्रयोग करे। बाकि आगे आप खुद ही समझदार हैं। कि आपको क्या करना चाहिए।