Highest Salary In World: हर एक इंसान यही सोचता हैं कि उसके पास एक अच्छी जॉब हो व जिससे वो अच्छी-खासी कमाई कर सके और उसके लिए वो पूरी मेहनत भी करता है, कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर व कोई प्रशासनिक अधिकारी बन जाता हैं। इसके अलावा बड़ी-बड़ी कंपनियों में और भी बहुत-से पोस्ट पर जॉब करके वो अच्छी-खासी सैलरी पाता हैं लेकिन क्या पता हैं कि इस दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी किस व्यक्ति को दी जाती हैं।

दुनिया में अमीरो की कमी नहीं हैं, बहुत-से लोग तो ऐसे हैं जिनकी कुल कमाई किसी छोटे देश के जीडीपी के बराबार होगी। ऐसे कई अमीर तो आपको भारत में ही मिल जाएंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसा शख्स हैं, जिसे दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी मिलती हैं वो शख्स कोई और नहीं हैं वो खुद दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क हैं। जिनकी सैलरी इतनी ज्यादा हैं कि शायद उसे आप अपनी ऊंगलियों पर गिन नहीं सकते हैं। बता दे कि 2022 के आकड़ो के अनुसार टेस्ला व स्पेस एक्स के मालिक एलन मस्क की एक साल की सैलरी 23.5 बिलियन डॉलर हैं।

यदि हम 23.5 बिलियन डॉलर को भारतीय रूपए में देखें तो ये 19,56,12,82,50,000 होता हैं। जिसे आप एक बार में गिन भी नहीं सकते हैं। तो वहीं टेस्ला के मालिन एलन मस्क के बाद यदि हम दुनिया में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले शख्स की बात करे तो वो एपल के सीईओ टिम कुक हैं। जिनकी एक साल की सैलरी 99,420,097 डॉलर हैं।