Assistant Enforcement Officer Job Profile: यदि आप प्रर्वतन निर्देशालय यानि ईडी में ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आपके पास क्या-क्या योग्यताऐं होनी चाहिए व कितनी सैलरी मिलती हैं तथा किस प्रकार से चयन होता हैं। इससे सम्बंधित सभी जानकारियाँ आज हम आपको बताते हैं। प्रवर्तन निदेशालय एसएससी सीजीएल परीक्षा के माध्यम से हर साल सहायक प्रवर्तन अधिकारी प्रोफाइल के लिए अपनी भर्ती आयोजित करता हैं। अब इसे दो लेवल, टियर 1 और 2 में आयोजित किया जाता हैं।

कैसे बने ED Officer-

ED Officer की भर्ती के लिए हर साल एसएससी द्वारा भर्ती आयोजित की जाती हैं। यदि आप ईडी ऑफिसर बनना चाहते हैं तो आप एसएससी द्वारा जारी की गयी सीजीएल की भर्ती के लिए आवेदन करे। इसके लिए दो लेवल टियर 1 व टियर 2 में परीक्षाऐं आयोजित कराई जाती हैं। इन पदों पर उम्मीदवारो का फाइनल सिलेक्शन उनके हाई नंबरों और रैंक के साथ प्रवेश परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के बाद होता हैं।

असिस्टंट एनफोर्समेंट ऑफिसर आमतौर पर प्रवर्तन निदेशालय और राजस्व विभाग के तहत उम्मीदवारो का चयन किया जाता है्ं। इन ईडी ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो की आयु सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारो को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। ईडी ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारो के पास किसी मान्यता पद विद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

ED Officer Selection Process-

ईडी ऑफिसर के पदों पर उम्मीदवारो का चयन दो चरणो में होगा।

  • प्रथम चरण- टियर 1 परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित करायी जाएगी। परीक्षा में चार सब्जेक्ट, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन से ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएगे।
  • द्वितीय चरण- टियर 2 परीक्षा में तीन पेपर होंगे, पेपर 1, 2 और 3. पेपर 1 सभी उम्मीदवारो के लिए पास करना आवश्यक हैं,जबकि पेपर 2 और 3 एएसओ और एएओ के लिए विकल्प होता हैं।

ED Officer Salary-

ईडी ऑफिसर बनने के बाद उम्मीदवारो को प्रतिमाह सैलरी पे स्केल 7 के मुताबिक 44900 से लेकर 142400 रुपये मिलती हैं।