HPBOSE 12th Result 2022 Live; हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया, छात्र इस डायरेक्ट लिंक से चेक करे अपना रिजल्ट
HPBOSE 12th Result 2022 Live; हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा का आज परिणाम घोषित हो चुका हैं। तथा इस बार 93.90 प्रतिशत छात्र इस बार पास हुए।12वीं कक्षा की परीक्षा में 88013 छात्र बैठे थे। जिसमें 44851 छात्र और 43162 छात्राएं शामिल हैं। 82342 विद्यार्थी परीक्षा में पास हुए हैं तथा 327 छात्र परीक्षा से अनुपस्थित रहे। तो वहीं 1889 विद्यार्थी परीक्षा में फेल हुए हैं और 3379 छात्रों को कंपार्टमेंट आई है।
How to check HPBOSE 12th Result 2022-
- जिन अभ्यार्थियो ने अपना रिजल्ट अभी तक नहीं चेक किया हैं,वो इन स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक करे।
- सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर विजिट करे।
- वहाँ पर होम पेज ओपन हो जाएगा। जहाँ पर HPBOSE 12th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करे।
- उसके बाद वहाँ अपना रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ लिखकर सबमिट कर दे।
- जिसके बाद आपका रिजल्ट मोबाइल के स्क्रीन पर आ जाएगा।
HP Board HPBOSE Class 12th Result Live Updates-
पिछली बार की तुलना में इस बार ज्यादा छात्र (Sarkari Result 2022) पास हुए हैं। पिछली बार कोरोना की वजह से बोर्ड की परीक्षाए नहीं करायी गयी थी। उस समय 92.77 अभ्यार्थी पास हुए थे। और इस बार परीक्षाए कराये जाने के बाद 93.90 छात्र पास हुए हैं।
HP Board HPBOSE Class 12th Result Toper List-
- इस बार इन छात्रो ने हिमाचल बोर्ड 2022 की कक्षा 12वीं की परीक्षा में सबसे ज्यादा अंक लाए हैं।
- क्षितिज शर्मा गुरुकुल पब्लिक स्कूल हमीरपुर
- शगुन राणा ईशान पब्लिक स्कूल हार (समलोटी) कांगड़ा
- अक्षिता शर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल
Next Story