IGNOU June TEE Admit Card 2022; इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी ने टर्म एंड परीक्षा ( टीईई) जून 2022 के एडमिट कार्ड (IGNOU Hall Ticket 2022) जारी हो गया हैं। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। हालाकि कुछ छात्रों को उनके प्रेफरेंस वाला एग्जाम सेंटर अलॉट नहीं हो पाया है। ऐसी स्थिति में यूनिवर्सिटी ने उस एग्जाम सेंटर के नजदीकी एग्जाम सेंटर अलॉट करने की कोशिश की है।

IGNOU June TEE Admit Card 2022 Exam Date & Time-

इग्नू टीईई की परीक्षाऐं (TEE Exam Date Sheet) 22 जुलाई से शुरू होने जा रही है। तथा यह 5 सितंबर 2022 तक चलेगी। जून टीईई परीक्षा परीक्षाओं को दो शिफ्टों में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित कराऐगा। परीक्षा के लिए छात्रो को कितना समय मिलेगा व अन्य जानकारी छात्रो को प्रवेश पत्र में मिल जाएगी।

How to Download IGNOU June TEE Admit Card 2022-

  • छात्र अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स का फॉलो करे।
  • सबसे पहले इग्नू की अधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in पर जाए।
  • होमपेज ओपन हो जाने के बाद वहाँ IGNOU June TEE Admit Card 2022 के लिंक पर क्लिक करे।
  • लिंक ओपन हो जाने के बाद वहाँ अपना Enrollment Number व Program Code दर्ज करे।
  • अपना क्रेडेंसियल डाले।
  • इसके बाद आपका एडमिट कार्ड आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब इसे डाउनलोड कर ले व इसका प्रिंट आउट निकाल ले।

IGNOU June TEE 2022 Exam Pattern-

छात्र इस बात का ध्यान रखे कि प्रश्न पत्र उसी भाषा में चेक किया जाएगा। जिस भाषा में कोर्स जारी किया गया हैं। अन्य किसी भाषा में उत्तर देने पर कॉपी चेक नहीं होगी। छात्र कोर्स की परीक्षा हिंदी मीडियम में भी दे सकते हैं।