IGNOU Registration Open : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने नए 2022 सत्र से MCom व MBA कोर्सेस शुरू किए हैं। एमबीए के लिए नए ऑनलाइन प्रोग्राम ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड में और एमकॉम प्रोग्राम ऑनलाइन मोड में कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। ये कोर्सेस जॉब प्रोशनल लोग भी कर सकते हैं। एमबीए ओडीएल कार्यक्रम में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव ने कार्यक्रम में इन कोर्स का शुभारंभ किया हैं। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर टी वी कट्टिमणि, कुलपति, आंध्र प्रदेश के केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, और प्रोफेसर एस ए कोरी, कुलपति, आंध्र प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहे हैं।

IGNOU Admission Last Date-

अभी तक एमबीए, एमकॉम इन कोर्सेस की लास्ट डेट इग्नू द्वारा घोषित नहीं की गयी हैं।

जॉब करने वाले लोग इस तरह करे रजिस्ट्रेशन-

एमकॉम (ऑनलाइन) में एडमिशन लेने वाले उम्मीदवार ignouiop.samarth.edu.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। MBA में अभ्यार्थी ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, फिनांस मैनेजमेंट और ऑपरेशन मैनेजमेंट में किसी भी कार्यात्मक विशेषज्ञता में कोर्सेस को चुन सकते हैं।

IGNOU Registration Link 2022-

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने नए 2022 सत्र से functional specialisation areas और एमकॉम कार्यक्रम में एमबीए के चार नए कोर्सेज शुरू करने जा रहा हैं। इन कोर्सेस में उम्मीदवार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

IGNOU MBA Registration Link: एमबीए ओडीएल कार्यक्रमों के लिए अभ्यार्थी इसकी आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। IGNOU MCom Registration Link : एम.कॉम ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट ignouiop.samarth.edu पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।