IIT Kanpur New Courses: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर की ओर से अर्थशास्त्र, फिनटेक और बिजनेस एनालिटिक्स में पांच नए ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम लॉन्च किया हैं। IIT Kanpur ने शनिवार को पांच नए ई-मास्टर्स कोर्स शुरू करने की घोषणा की है. यह सभी कोर्स जनवरी 2023 से शुरू होगा। ये प्रोग्राम वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए भी हैं। इसका मतलब ये हैं कि इस कोर्स को नौकरी करने वाले लोग भी कर सकते हैं। IIT Kanpur की ओर से शुरू इन डिग्री प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए GATE Score की जरूरत नहीॆ होगी। इन कोर्सों का समयावधि एक से तीन साल रखी गई हैं।

IIT Kanpur New Courses-

  • इकोनोमिक्स और फाइनेंस इन बिजनेस: इस कोर्स के तहत ई-मास्टर डिग्री प्रोग्राम पेशेवरों को वित्तीय अवधारणाओं, आर्थिक टूल्स और मूल्य निर्धारण तंत्र की व्यावहारिक समझ के साथ व्यापार वित्त पर मुख्य जोर देगा।
  • डेटा साइंस और बिजनेस एनालिटिक्स: IIT Kanpur में इस विषय में ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम पेशेवरों को बिजनेस एनालिटिक्स के लिए अत्याधुनिक डेटा साइंस टूल्स का गहन ज्ञान प्रदान करेगा.
  • अर्थशास्त्र, वित्त और डेटा एनालिटिक्स: इस कोर्स में ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम मात्रात्मक अर्थशास्त्र और डेटा विश्लेषण के मजबूत प्रदर्शन के साथ पेशेवरों को अर्थशास्त्र और वित्त के ज्ञान को बढ़ाएगा।
  • अर्थशास्त्र, वित्त और सार्वजनिक नीति कार्यक्रम: पेशेवरों को गतिशील नीति नियोजन और कार्यान्वयन प्रक्रिया के अभिन्न अंग के रूप में प्रासंगिक ज्ञान और क्षमताओं का निर्माण करने में मदद करेगा। तथा ये तीन ई-मास्टर्स डिग्री प्रोग्राम आर्थिक विज्ञान विभाग, IIT कानपुर द्वारा पेश किया जा रहा हैं।

जानिए क्या-क्या लाभ मिलेगा-

इस कोर्स के तहत इन ई-मास्टर्स डिग्री कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को आईआईटी कानपुर में प्लेसमेंट सेल, इन्क्यूबेशन सेल और पूर्व छात्रों के नेटवर्क का लाभ मिलेगा। IIT कानपुर में उच्च शिक्षा MTech-PhD के लिए 60 क्रेडिट तक की छूट स्थानांतरित कि जाएगी।