QS Ranking 2024 में भारत ने चीन को किया पीछे, इन कॉलेजो ने किया टॉप
QS Ranking 2024: क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में भारत ने चीन को किया पीछे, IIT Delhi व IIT Bombay शामिल

QS Ranking 2024: क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 की घोषणा हो गई हैं। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा विश्वविद्यालयों के साथ भारत ने चीन को पीछे कर दिया हैं। इस लिस्ट में IIT Delhi व IIT Bombay को शानदार रैंक प्राप्त किया हैं। वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT Bombay) ने 40वां रैंक प्राप्त किया हैं। आईआईटी बॉम्बे भारत में रैंक 1 स्थान हासिल किया। इसके बाद आईआईटी दिल्ली 46वें स्थान पर व आईआईटी-मद्रास 53वें स्थान पर हैं। विशेष रूप से रैंकिंग लिस्ट में 30 और कॉलेजों को शामिल किया गया हैं। साल 2023 में भारत में 118 विश्वविद्यालय शामिल थे।
आईआईटी बॉम्बे भारत में रैंक 1 स्थान हासिल किया। इसके बाद आईआईटी दिल्ली 46वें स्थान पर व आईआईटी-मद्रास 53वें स्थान पर रहा हैं। विशेष रूप से रैंकिंग लिस्ट में 30 और कॉलेजों को शामिल किया गया हैं। साल 2023 में भारत में 118 विश्वविद्यालय शामिल थे और 2024 में 148 विश्वविद्यालय शामिल हो गए।
रैंकिग लिस्ट में 148 विश्वविद्यालयों के साथ, भारत 133 विश्वविद्यालयों के साथ चीन व 96 विश्वविद्यालयों के साथ जापान को पीछे छोड़ते हुए एशिया में सबसे अधिक विश्वविद्यालयों वाला देश बन गया हैं। कुल मिलाकर क्यूएस ने कुल 856 विश्वविद्यालयों को प्रदर्शित किया हैं। जिनमें से पेकिंग विश्वविद्यालय, बीजिंग को रैंकिंग लिस्ट संकलित करने के लिए प्रयोग किए गए 11 संकेतकों की मद्द से क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ के रूप में लिस्टबद्ध किया गया हैं। भारत में आईआईटी बॉम्बे ने एशिया रैंकिंग में 40वॉ स्थान हासिल किया हैं।
IIT Bombay NIRF Rank-
क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में दुनिया भर के हायर एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के प्रदर्शन पर रैंक तैयार की जाती है. आईआईटी बॉम्बे को इस साल NIRF Ranking 2023 में भी टॉप रैंक प्राप्त हुआ था. अब QS Ranking में इसे टॉप 50 में स्थान प्राप्त हुआ है. इसके अलावा IIT दिल्ली जिसे NIRF में टॉप इंजीनियरिंक कॉलेज की लिस्ट में रैंक 3 प्राप्त है, इसे भी वर्ल्ड की रैंकिंग में 46वां स्थान मिला है.
क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में दुनिया भर के हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट के प्रदर्शन पर रैंक तैयार की जाती हैं।