Kumar Post पर तैनात हुई भारत की पहली महिला, सबसे मुश्किल इलाके से करेंगी देश की रक्षा

Indian Army Captain Shiva Chauhan: सबसे मुश्किल इलाके से देश की रक्षा करने वाली भारत की पहली महिला बन गयी हैं इंडियन आर्मी की कैप्टन शिवा चौहान, इन्होने ये कार्य करके इतिहास रच दिया हैं। भारतीय सेना में हर साल हजारो की तदाद में लड़कियों का चयन होता हैं। लेकिन इस साल कैप्टन शिवा चौहान कुमार पोस्ट पर तैनात होकर देश की पहली महिला बन गयी हैं। इससे पहले इस पोस्ट पर कोई भी महिला तैनात नहीं हुई हैं। ये पहली भारतीय महिला हैं। जो इस पोस्ट पर तैनात हुई हैं।
बता दे कि 'फायर एंड फ्यूरी' सैपर्स की कैप्टन शिवा 'कुमार पोस्ट' में एक्टिव रूप से तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बन गई हैं। दुनिया के सबसे ऊंचे जंग के मैदान सियाचिन में कड़ी ट्रेनिंग हासिल की हैं। बता दे कि भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने ट्वीट किया हैं, 'फायर एंड फ्यूरी सैपर्स की कैप्टन शिवा चौहान दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन में कठिन ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद कुमार पोस्ट में तैनात होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं।' इसके अलावा फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स की तरफ से दो तस्वीरें भी साझा की हैं। जिसमें एक तस्वीर में कैप्टन शिवा को देखा जा सकता हैं।
इन तस्वीरो में आप देख सकते हैं। कैप्टन शिवा चौहान को जिसमें वो नजर आ रही हैं। तो वहीं दूसरी पोस्ट में शिवा चौहान 10 अधिकारियों मौजूद हैं। जिसमें भारत का झंडा भी नजर आ रहा हैं। एक बोर्ड पर 'वेलकम टू कुमार पोस्ट' लिखा हुआ। जिसमें समुद्र तल से ऊंचाई भी बताई गई है, जो 15632 फीट है।