iPhone आप जब भी देखने जाएगे उसमें हमेशा आपको टाइम 9 बजकर 41 मिनट ही दिखाएगा, जानिए वजह
iPhone ने अपना हालहि में 14 सीरीज लांच किया हैं। जिसमें कई सारे नए फीचर्स लाए गए हैं। बहुत लम्बे समय से लोगो को आईफोन के नये वर्जन का इंतजार था। ये सीरीज अभी लांच की गयी हैं, लेकिन ये मार्केट में नहीं आयी हैं। एप्पल आईफोन की फोटो देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि एप्पल आईफोन की हर फोटो में 9 बजकर 41 मिनट ही समय दिखाता हैं। यदि आप आईफोन लवर हैं तो आपने ये जरूर गौर किया होगा। यदि नहीं किया हैं तो आगे कर लीजिएगा। चलिए आज हम आपको बताते हैं, कि आईफोन में हमेशा 9.41 की समय क्यो दिखता हैं।
iPhone में हtimestimesमेशा 9.41 ही समय क्यो दिखाता हैं-
एप्पल द्वारा जबभी कोई नयी सीरीज लांच की जाती हैं तो उसके फोटो में 9 बजकर 41 मिनट समय दिखाने के पीछे की भी एक कहानी हैं। आपको बता दे कि जब साल 2007 में जब पहला आईफोन रिलीज किया गया था तो इस इवेंट के दौरान स्टीव जॉब्स चाहते थे कि जब प्रजेंटेशन के दौरान फोन दिखे तो वो उस वक्त का ही सटीक समय होना चाहिए। जैसे अगर फोन 8 बजे लॉन्च हो तो स्क्रीन पर भी 8 बजे का टाइम दिखना चाहिए।
इसके बाद फोन को जब लॉच किया गया तो सब कैलकुलेशन लगाकर फोन की टाइमिंग सेट कर दी गयी थी। तब उस समय आईफोन 9 बजकर 42 मिनट पर लॉच हुआ तो उसमें टाइमिंग 9 बजकर 42 मिनट की कर दी गयी। इसके बाद साल 2010 में इस टाइम को बदल दिया गया और तभी से कोशिश की जाती है फोन 9 बजकर 41 मिनट पर लॉन्च हो. 2010 में पहले आईपैड के लॉन्च पर जब डिवाइस की तस्वीर दिखी तो उसमें 9:41 बज रहा था।
इसके बाद से यह तय है कि जब भी एप्पल की कोई भी डिवाइस प्रजेंट की जाती है तो उसमें 9 बजकर 41 मिनट ही दिखाया जाता हैं और कोशिश किया जाता हैं कि एप्पल की कोई भी डिवाइस प्रजेंट की जाती है तो उसमें 9 बजकर 41 मिनट का ही समय हो। यदि आपको विश्वास ना हो तो आप खुद Google पर जाकर देख सकते हैं।