Knowledge: भारत की एक ऐसी जगह जहाँ पर 300 रूपए में राजा-महाराजा जैसे फील कर सकते हैं

Knowledge: राजस्थान की राजधानी व पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर का सिटी पैलेस देश ही नहीं, विदेशी पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र माना जाता हैं। यहाँ की नक्काशी, कारीगिरी दुनिया में कही और देखने को नहीं मिलता हैं। यहाँ पहुँचने के बाद लोगों को राजा-महाराजा जैसा एहसास होता हैं। जयपुर भारत के प्रसिद्ध ऐतिहासिक व पर्यटन स्थलों में से एक हैं। जहाँ दुनियाभर से पर्यटक इस शहर की सुंदरता को देखने आते हैं। इसमें यहाँ घूमने के साथ वह यहाँ के रजवाड़ो का ठाठ, खानपान के साथ महलों में रहकर उसे करीब से देख सकते हैं।
जयपुर घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए जयपुर सिटी पैलेस एक ऐसी जगह हैं। जहाँ लोग राजशाही ठाठ को बारीकी से देख सकते हैं। जयपुर के सिटी पैलेस के परिसर में कई खूबसूरत इमारतें, विशाल आंगन व आकर्षक गार्डन हैं। ये इतना सुंदर हैं कि इसकी सुंदरता लोगो को यहाँ तक खीच लाती हैं। सिटी पैलेस में चंद्र महल व मुबारक महल आकर्षण के प्रमुख केंद्र हैं। सिटी पैलेस के अंदर राजा-महाराजाओं के समय के कीमती सामानों को संग्राहलय व आर्ट गैलेरी भी हैं।
इसे पर्यटक देख कर अद्भुत सौंदर्य में खो जाते हैं। जयपुर में बने इस सिटी पैलेस का निर्माण महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने 1729 से 1732 ईं के मध्य में कराया था। इसे भव्य बनाने के लिए वास्तुकार विद्याधर भट्टाचार्य व अंग्रेज शिल्पकार सर सैमु्ल जैकब इसे अपनी कला व वास्तु के अनुसार से डिजाइन किया था।
इस पैलेस में बने भवनों की शैली राजपूत, मुगल व यूरोपीय शैलियों का मिश्रण हैं। महलों के कमरे, दरवाजों व आंगन में की गई चित्रकारी व कारीगारी एक अलग ही नमूना पेश करती हैं। जिसे देखने वाले मोहित हो जाते हैं।