JEE Main Result 2024: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main 2024) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए ये एक अच्छी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जेईई मेन 2024 रिजल्ट से पहले फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई थी। इसके बाद अब रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइ माध्यम से एनटीए की अधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा। रिजल्ट जारी होते ही उण्मीदवार एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके अपने रिजल्ट की जांच कर सकेंगे।

इन छात्रों को मिले 100 प्रतिशत -

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के जनवरी सेशन के लिए रिजल्ट की घोषणा के बाद पहले सत्र में 100 फीसदी प्रतिशत प्राप्त करने वाले छात्रों की लिस्ट जारी कर दी गई है।



एनटीए ने जेईई मेन सेशन 1 रिजल्ट 2024 की घोषणा आज यानि 13 फरवरी 2024 की सुबह 8 बजे कर दी है। इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते है। बता दे कि, जो छात्र और बेहतर मार्क्स चाहते हैं, वे सेंशन 2 में भी सम्मिलित हो सकते है। जिसके लिए पंजीकरण हो रहा है। जो छात्र सेशन 1 में सम्मिलित हो चुके हैं, उन्हें अपने एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ की डिटेल से लॉग-इ करके सेंशन 2 के लिए पंजीकरण करना होगा। छात्रो को ध्यान देना चाहिए कि NTA द्वारा छात्रों की ऑल इंडिया रैंक (AIR) दूसरे सत्र की प्रवेश परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद जारी किया जाएगा।