Education News: स्कूली शिक्षा एवं साक्षारता विभाग (प्राथमिक शिक्षा निदेशालय) ने कुछ स्कूलों के नाम से उर्दू शब्द हटाने का निर्णय लिया गया हैं, ये फैसला झारखण्ड (Jharkhand Education) स्कूली शिक्षा एवं साक्षारता विभाग द्वारा लिया गया हैं। इसके अलावा प्रार्थना पूर्व पद्धति में भी बदलाव की जाएगी। झारखण्ड प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने एक चिट्ठी में कहा है कि झारखण्ड के कुछ स्कूल जो उर्दू विद्यालय के तौर पर अधिसूचित नहीं हैं, वहां स्कूलों के नाम में 'उर्दू' शब्द रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी करने की सूचना दी गयी हैं। राज्य सरकार के द्वारा नये आदेश जारी करने के बावजूद दो दर्जन स्कूल ऐसे हैं, जहां पिछले हफ्ते रविवार के बजाय शुक्रवार को बच्चे नहीं पहुंचे थे।

राज्यमंत्री ने रविवार को छुट्टी करने का आदेश दिया-

आपको बता दे कि झारखण्ड के राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने पिछले ही हफ्ते सभी स्कूलों में अनिवार्य रूप से रविवार को अवकाश रखने का निर्देश जारी किया था। जिसके बावजूद भी कुछ स्कूल ऐसे भी थे, जहाँ पर शुक्रवार को बच्चे स्कूल में नहीं आये थे। जबकि सरकार का आदेश न माननेवाले स्कूलों के प्रधानाचार्यों के खिलाफ कार्रवाई भी करने को कहा है। इसके साथ ही अपने स्तर से स्कूलों की छुट्टी के दिन में बदलाव और सामान्य स्कूलों के नाम के आगे उर्दू स्कूल जोड़ने का फैसला लेने वाली विद्यालय प्रबंध कमेटियों को भंग करने का निर्देश भी जारी किया गया हैं।

झारखण्ड सचिव ने दिया उर्दू शब्द हटाने का आदेश-

झारखण्ड सचिव राजेश कुमार शर्मा द्वारा अधिसूचित किया गया हैं, कि उर्दू विद्यालय को छोड़कर जिन विद्यालयों में उर्दू शब्द जोड़ा गया है, उस विद्यालय के नाम में से उर्दू शब्द को हटाया जाएगा। आदेश में कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में गैर-अधिसूचित उर्दू विद्यालयों में रविवार को किसी भी तरह की शैक्षणिक गतिविधि नहीं की जानी चाहिए। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाय कि गैर-अधिसूचित उर्दू विद्यालयों में पूर्व पद्धति के अनुसार प्रार्थना करायी जाएगी।

नियम ना माने वालो के खिलाफ कार्यवाही-

यदि इस आदेश का या नियमों का पालन नहीं किया जाएगा। तो संबंधित को सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का दोषी मानते हुए उन संस्थानो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।