Atal Pension Yojana (अटल पेंशन योजना) के तहत यदि आपने अपना अकाउंट खोल रखा हैं, तो आपको बता दे कि 1 अक्टूबर 2022 से इसमें बदलाव होने जा रहा हैं। फाइनेंस म‍िन‍िस्‍ट्री ने इससे जुड़ा एक नोटिफिकेशन जारी किया हैं। जिसके तहत 1 अक्टूबर 2022 से योजना में टैक्सपेयर्स नहीं जुड़ सकेगे। यदि आपने अटल पेंशन योजना में निवेश किया हुआ है ते आप पर नए न‍ियम का कोई असर नहीं पड़ेगा। भले ही आप पहले से टैक्सपेयर हैं। 1 अक्‍टूबर से पहले खाता खुलवाने वालों को योजना का लाभ मिलता रहेगा।

कौन खोल सकता हैं अटल पेंशन योजना के तहत खाता-

अटल पेंशन योजना के तहत जिनकी उम्र 18-40 वर्ष के बीच की आयु हैं और आपका बैंक या पोस्ट ऑफिस में बचत खाता है तो आप APY के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अटल योजना के तहत खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज-

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत APY रजिस्ट्रेशन फॉर्म, आधार / मोबाइल नंबर के अलावा सेव‍िंग अकाउंट में बैलेंस का विवरण आदि शामिल हैं।

अटल पेंशन योजना के क्या फायदे है-

जिन लोगो ने अटल पेंशन योजना के तहत अपना खाता खोला हैं। उनको APY के तहत, न्यूनतम पेंशन की गारंटी रु। 1,000/- या 2,000/- या 3,000/- या 4,000 या 5,000/- प्रति माह 60 वर्ष की आयु पर ग्राहकों द्वारा योगदान के आधार पर प्रदान किया जाएगा। ये योजना भारत के नागरिकों के लिए एक पेंशन योजना, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को मद्देनजर रखते हुए लागू की गयी हैं। पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) की तरफ से इस स्कीम को रेगुलेट क‍िया जाता हैं। इसके तहत आप अपना खाता किसी भी बैंक में APY अकाउंट खोल सकते हैं। उस बैंक अकाउंट से आपका पैसा ऑटो डेबि‍ट के जर‍िये काटा जाएगा।

अटल पेंशन योजना में कितने स्लैब है-

अटल पेंशन योजना के तहत कुल पाँच स्लैब हैं। 1000, 2000, 3000, 4000 व 5000 रूपये यह राशि हर एक योजना के साथ भिन्न-भिन्न हैं। जिसके तहत ग्राहक अपनी आवश्यकताओं के अनुसार कोई भी अटल पेंशन योजना मासिक प्रीमियम योजना चुन सकते सकते हैं।