Other Country Notes Photo: भारत में कुछ दिन पहले ही आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल द्वारा नोटो पर भगवान गणेश व माता लक्ष्मी की फोटो लगाने की बात की थी। जिसके बाद से भारत में भारतीय नोट पर सियासत शुरू हो गई थी। तो वहीं दूसरे देशो की करेंसी पर लगे तस्वीरो को लेकर भी चर्चाऐं तेज हो गयी। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि जिस तरह से भारत के नोटो पर गाँधी जी की तस्वीर हैं। वैसे ही अन्य देशो के नोटो पर किसकी तस्वीर हैं।

अमेरिका के नोट पर किसकी तस्वीर-

अमेरिका के हर एक नोट पर अलग-अलग तस्वीरे हैं। एक डॉलर के नोट पर अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन की तस्वीर लगी हैं। दो डॉलर के नोट पर अमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति थॉमस जेफरसन की तस्वीर छपी है. पांच डॉलर के नोट पर अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहिम लिंकन की तस्वीर हैं। 20 डॉलर के नोट पर अमेरिका के सातवें राष्ट्रपति एंड्रयू जैक्सन और 50 डॉलर के नोट पर 18वें अमेरिकी राष्ट्रपति उलिसिस एस ग्रांट छपे हैं। 100 डॉलर के नोट पर बेंजामिन फ्रेंकलिन की तस्वीर हैं। तो वहीं 10 डॉलर के नोट पर अमेरिकी ट्रेजरी के पहले सचिव एलेक्जेंडर हेमिल्टन की तस्वीर हैं।

चीन के नोट पर किसकी तस्वीर-

चीन के नोट पर भारत की ही तरह हर एक पर एक ही तस्वीर लगी हुई हैं। यानि चीन के नोट पर युआन में कम्यूनिस्ट Mao Zedong की तस्वीर लगी हैं।

पाकिस्तान के नोट पर किसकी तस्वीर-

पाकिस्तान के नोट पर भी एक ही तस्वीर छपी हैं और वो तस्वीर मोहम्म अली जिन्ना की हैं।

बांग्लादेश के नोट पर किसकी तस्वीर-

बांग्लादेश के नोट पर बांग्लाबंधु शेख शेख मुजीबुर्रहमान की फोटो लगी हुई हैं। ये बांग्लादेश के प्रथम राष्ट्रपति थे।

कनाडा के नोट पर किसी तस्वीर हैं-

कनाडा के हर एक नोट पर अलग-अलग तस्वीर लगी हैं। 20 डॉलर के नोट पर क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय, 50 डॉलर के नोट पर William Lyon Mackenzie King और 100 डॉलर के नोट पर Robert Borden की तस्वीर लगी हैं।