Attorney General : इस समय भारत में अर्टानी जनरल का पद बहुत-ही ज्यादा चर्चा में हैं। क्योकि वकील मुकुल रोहतगी ने अटॉर्नी जनरल बनने के केंद्र के प्रस्ताव को स्वीकार करने से मना कर दिया हैं। मुकुल रोहतगी ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है और उन्होंने एक बार फिर पद ग्रहण करने के लिए मना कर दिया हैं। जबकि वो पहले भी इस पद पर रह चुके हैं।मुकुल रोहतगी एजी नहीं बनना चाहते हैं। पहले बताया जा रहा था कि केंद्र सरकार और उनके बीच सहमति बन गयी हैं लेकिन अब खबरो कि माने तो वो इस पद को अस्वीकार कर रहे हैं।

Attorney General (अर्टानी जनरल) क्या होता हैं-

  • भारत के अटॉर्नी जनरल, भारत सरकार का मुख्य कानूनी सलाहकार होता है।
  • यह भारत के सर्वोच्च न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट में सरकार का मुख्य वकील होता है।
  • भारत के अटॉर्नी जनरल को संविधान की धारा 76 (1) के तहत भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है और वह राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यंत अपने पद पर बना रहता हैं।
  • इसे देश का सर्वोच्च कानूनी अधिकारी भी कहा जाता है।
  • इसे हटाने का अधिकार भी राष्ट्रपति के पास ही होता है।
  • कोई निश्चित कार्यकाल नहीं होता हैं। राष्ट्रपति की सहमति पर बढ़ाया व घटाया जा सकता हैं।
  • इसे महान्यायवादी कहते हैं।
  • अटॉर्नी जनरल आमतौर पर अदालत का एक उच्च सम्मानित वरिष्ठ वकील होता है और योग्यता सुप्रीम कोर्ट के जज के बराबर होती हैं।

अटॉर्नी जनरल के काम-

  • भारत का अटॉर्नी जनरल भारत सरकार के मुख्य कानूनी सलाहकार के रूप कार्य करता हैं।
  • कई बड़े फैसलों में कानून के आधार पर अटॉर्नी जनरल की ओर से सलाह लिया जाता हैं।
  • ये सरकार का पक्ष रखते हैं तथा सरकार के विरूद्ध कोई मुकदमा नहीं लड़ सकते हैं।
  • अटॉर्नी जनरल संसद की कार्यवाही में भाग तो लेते हैं लेकिन वोट देने का अधिकार नहीं होता।
  • संसद की किसी भी समिति में जिसमें वह सदस्य के रूप में नामांकित हो बोलने का अधिकार भी होता हैं।
  • ये सरकार को सलाह दे सकते हैं लेकिन अपने फैसले थोप नहीं सकते हैं।

भारत के पहले अटॉर्नी जनरल कौन थे-

देश के पहले एजी यानि अटॉर्नी जनरल एम सी सीतलवाड़ थे, जिनका कार्यकाल सबसे लंबा था. वे 28 जनवरी 1950 से 1 मार्च 1963 तक इस पद पर रहे थे। (Who is India's first Attorney General)

भारत के वर्तमान अटॉर्नी जनरल कौन हैं-

भारत में इस समय अर्टानी जनरल केके वेणुगोपाल हैं। (Attorney General of India)