CRPF Salary : सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट की कितनी सैलरी होती हैं व कौन-कौन सी सुविधा मिलती, जानिए
सीआरपीएफ सैलरी-

CRPF Salary : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की नौकरी को युवाओं द्वारा काफी पसंंद किया जाता हैं। अगर इसमें ऑफिसर बनने की बात की हैं, तो युवाओं के लिए यह किसी सपने से कम नहीं होता हैं। CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट की नौकरी पाने के लिए युवाओं को यूपीएससी सीआरपीएफ एसी की परीक्षा को पास करना होता हैं। इसके बिना आप सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट नहीं बन सकते हैं। सीआरपीए असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर जिन युवाओं का चयन होता हैं। उन्हें सैलरी के साथ कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं। इन पदों से बहुत सी जिम्मेदारी को समझने व आप इस नौकरी के लिए फिट हैं या नहीं इन सबके बारे में पढ़े।
सीआरपीएफ सैलरी-
सेक्टर | सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स |
पदनाम | असिस्टेंट कमांडेंट |
लेवल | लेवल 10 |
पे स्केल | 56100 रुपये |
बेसिक पे | 56100 रुपये |
नौकरी की पोस्टिंग | दुनिया में कहीं भी |
भत्ता | मकान किराया भत्ता महंगाई भत्ता राशन का पैसा मेडिकल फैसिलिटी पोशाक भत्ते परिवहन भत्ते व अन्य भत्ते, आदि |
क्या काम करते हैं-
- सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पद से जु़डी़ नौकरी में कई तरह की जिम्मेदारियाँ व कर्तव्य को पूरा करना होता हैं। इसलिए इन पदों पर नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले इनकी भूमिकाओं व जिम्मेदारियों के बारे में जानना चाहिए।
- CRPF असिस्टेंट कमांडेंट का काम देश की आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखना होता है.
भीड़ नियंत्रण और दंगा नियंत्रण के लिए भी जिम्मेदार होते हैं.
इस नौकरी के प्रोफ़ाइल में बड़े पैमाने पर खासकर चुनाव अवधि के दौरान अशांत क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था का समन्वय करना शामिल है. - वीआईपी की सुरक्षा करना सीआरपीएफ एसी जॉब प्रोफाइल का एक हिस्सा हैं।
- CRPF सहायक कमांडेंट युद्धकालीन आक्रामकता से लड़ना और संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में योगदान देता हैं।
- प्राकृतिक आपदाओं के समय असिस्टेंट कमांडेंट राहत और बचाव का कार्य भी करते हैं।
Next Story