Top 5 Boarding School: देश के टॉप 5 बोर्डिंग स्कूल कौन-से हैं, जानिए
Tags:

Top 5 Boarding School: जब कोई बच्चा बदमाशी करता है तो उसके अभिभावक एक बात जरूर कहते हैं कि सुधर जाओ नहीं तो बोर्डिंग स्कूल भेज देंगे. इस बात से बोर्डिंग स्कूलों को हमेशा एक सख्त और क्रूरता वाली जगह के तौर पर देखा जाता है. बता दें कि भारत के कुछ ऐसे बोर्डिंग स्कूल है जिनकी वर्ल्ड लेवल पर शानदार पहचान है. जहां अव्वल शिक्षा के साथ, रहने, खाने और स्पोर्ट्स जैसी सुविधाएं भी दी जाती है.आज हम आपको ऐसे ही बोर्डिंग स्कूल के बारे में बता रहे हैं.
शीर्ष 5 बोर्डिंग स्कूल-
भारत में स्थित ये बोर्डिंग 150 साल से ज्यादा पूराने हैं. वहीं, कुछ स्कूलों की फीस 10 लाख रुपये से भी ज्यादा हैं.
मोंटफोर्ट स्कूल-
दक्षिण भारत में तमिलनाडु में मोंटफोर्ट स्कूल है. इस स्कूल की स्थापना 1 जून 1917 मे हुई थी. इसमें 3rd से 7th क्लास तक के बच्चे पढ़ते है . यह एक को-एड स्कूल है जहां लड़के और लड़कियां साथ में पढ़ते हैं.
शेरवुड कॉलेज, नैनीताल-
भारत के सबसे पुराने बोर्डिंग स्कूल की बात करें तो शेरवुड कॉलेज हैं, इसकी स्थापना साल 1869 में हुई थी. यहां एडमिशन लेने के लिए एप्लीकेशन फीस 7000 रुपये से ज्यादा देना पड़ता है. वहीं, सालाना फीस 6 लाख रुपये से ज्यादा है.
दून स्कूल-
भारत के बेस्ट बोर्डिंग स्कूल में दूसरा नाम है, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्थित Doon School का. यह एक Boys स्कूल है. इस स्कूल की स्थापना 1935 में हुई थी. इस स्कूल से राजीव गांधी, राहुल गांधी और करण थापर जैसे जानि-मनि हस्तियो ने पढ़ाई की है.
सेंट मैरी हाई स्कूल-
राजस्थान के माउंटआबू में स्थित सेंट मैरी हाई स्कूल भी इस लिस्ट में शामिल हैं. यहाँ पर कक्षा 4 से 10वीं तक की पढ़ाई होती है. यहां का हॉस्टल कैंपस छात्रों के लिए बेस्ट बताया जाता है.
बिशप कॉटन स्कूल, शिमला-
बिशप कॉटन स्कूल, शिमला का नाम भी टॉप बोर्डिंग स्कूल में शामिल हैं। इस स्कूल की स्थापना 1859 में हुई थी. यह स्कूल तीसरी कक्षा से 10वीं तक के छात्र के लिए है. यहां की कूल फीस 10,30,000 रुपये के करीब है.