Knowledge: आपने अक्सर एक चीज नोटिस की होगी कि बड़े हो या बच्चे बार-बार मना करने के बावजूद भी वो अपनी नाक में उंगली डालते हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं बार-बार नाक में उंगली डालने के पीछे भी एक साइंटफिक रीजन हैं। नहीं पता तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि क्यो लोग बार-बार अपनी नाक में उंगली डालते हैं। सिर्फ इंसान ही नहीं जानवरो द्वारा भी ऐसा किया जाता हैं।

जर्नल ऑफ जूलॉजी में प्रकाशित रिसर्च स्‍टडी के अनुसार, नाक में उंगली डालने से स्टैफिलोकोकस जैसे बैक्टीरिया के फैलने की आशंका रहती हैं। स्टैफिलोकोकस बैक्‍टीरिया अगर शरीर में फैल जाए, तो निमोनिया के अलावा हार्ट वॉल्व और हड्डियों से जुड़े गंभीर संक्रमण हो सकता हैं। कई रिसर्चर का कहना हैं कि लोगो द्वारा नाक में उंगली डालने की वजह का वास्तविक वजह तो नहीं पता चल पाई हैं।

जानवरो को भी आपने अक्सर ऐसा करते हुए देखा हैं कि वो बार-बार अपने नाक में उंगली डालता हैं। इसमें सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं बंदर मेडागास्कर में पाया जाने वाला ऐ-ऐ नाम का एक प्राइमेट भी कुछ ऐसा ही करता है. रिसर्चर्स ने जाना कि यह प्राइमेट अपनी नाक में हाथ की सबसे लंबी उंगली को डालता है। उसके इस बिहेवियर को समझने के लिए रिसर्चर्स ने CT स्कैन इमेजिंग तकनीक का प्रयोग किया गया हैं।

वैज्ञानिकों ने रिसर्च करके पाया है कि ऐ-ऐ के पास ऐसा करने के लिए एक विशेष उंगली है, ऐसा करने के लिए वह अपनी बीच की उंगली का इस्‍तेमाल करता हैं। तो वहीं फैबर का कहना हैं कि हो सकता हैं कि यही आदत इंसानो में भी विकसित हुई हो। वैसे नाक में उंगली डालने से बचना चाहिए। नहीं तो बैक्टीरियाँ फैलने का डर हो सकता हैं।