देखे आकड़े किस राज्य मे शराब की वजह से सबसे ज्यादा मौते हो रही हैं, बिहार टॉप 5 में नहीं
Knowledge: इस समय बिहार में जहरीली शराब पीने के कारण लोगो की मौतो की खबरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसकी वजह से वहाँ पर वर्तमान में राज्य कर रही नीतिश कुमार की सरकार पर विपक्ष द्वारा लगातार आरोप लगाया जा रहा हैं। भाजपा ने बिहार सरकार पर कार्यवाही की मांग की हैं। कुछ महीने पहले गुजरात में भी जहरीली शराब से मौत के मामले सामने आए थे। लेकिन क्या आपको पता हैं कि जहरीली शराब से होने वाली मौतो के जब आकड़े जारी किए गए हैं। उस लिस्ट में बिहार राज्य का नाम सबसे आगे नहीं हैं।
किन राज्यो में जहरीली शराब से सबसे ज्यादा मौते हुई-
NCRB की रिपोर्ट बताती है कि पिछले 6 सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो शराब पीने से मौत के सबसे ज्यादा मौते मध्यप्रदेश राज्य में हुई हैं। दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में नाम आता हैंं, कर्नाटक का व तीसरे नंबर लर पंजाब का ये तीन राज्य हैं जहाँ पर जहरीली शराब पीने की वजह से पिछले 6 सालो में सबसे ज्यादा लोगो की मौते हुए हैं।
यदि हम टॉप 5 ऐसे राज्यो की बात करे जहाँ पर जहरीली शराब पीने से लोगो की मौते हुए हैं, तो इस लिस्ट में ये पाँच राज्य शामिल हैं।
1- मध्यप्रदेश
2- कर्नाटक
3- पंजाब
4- छत्तीसगढ़
5- हरियाणा
टॉप 5 में बिहार व गुजरात का नाम भी नहीं शामिल हैं। लेकिन इसके बावजूद भी यदि हम लोगो से सवाल पूछते हैं कि जहरीली शराब पीने की वजह से सबसे ज्यादा मौते किस राज्य में होती हैं। तो लोगो के जुवान पर सबसे पहला नाम बिहार का ही आता हैं। जबकि इस लिस्ट में बिहार 7वें नंबर पर आता हैं। तो वहीं गुजरात 6वें नंबर पर आता हैं।
किस साल में जहरीली शराब पीने की वजह से सबसे ज्यादा मौते-
यदि हम आकड़ो की बात करे कि किस साल में सबसे ज्यादा जहरीली शराब पीने की वजह से लोगो की मौते हुए हैं तो वो साल हैं, 2016 बता दे कि 2016 में मरने वालों की संख्या 1054 थी, जो 6 साल बाद घटकर 2021 में 782 पहुंच चुकी हैं।