Bottle Water Expiry Date: हम सभी जब भी यात्रा पर जाते या घर के बाहर या किसी फक्शंन में हमेशा पानी की बोतले तो जरूर लेते हैं। और उस पानी के बोतल पर एक्सपायरी तारीखो को देखे बिना उसे पी लेते हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं। कि पानी की बोतलो के भी एक्सपायरी डेट होते हैं। लेकिन हमको इसके विषय में नॉलेज नहीं होता हैं। यदि आप भी पानी की बोतलो पर एक्सपायरी डेट कैसे पता किया जाए ये जानना चाहते हैं। तो हम आपको इसके बारे में विस्तृत वर्णन करते हैं। कि किस तरह से आप पानी की बोतल पर एक्सपायरी डेट चेक करे।

बोतल के पानी का एक्सपायरी डेट-

एक रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, पानी कभी खराब नहीं हो सकता हैं, पानी की बोतल पर लिखी एक्सपायरी डेट का संबंध केवल प्लास्टिक की बोतल से हैं। बता दे कि लंबे समय के बाद प्लास्टिक धीरे-धीरे पानी में घुलने लगता हैं। और कई वर्षो तक प्लास्टिक की बोतल में पानी रखने से पानी में दुर्गंध आ सकती हैं। इसके साथ ही पानी के स्वाद पर भी असर पड़ता हैं। ज्यादातर बार देखा जाता हैं कि प्लास्टिक की पानी की बोतलों पर 2 साल तक की एक्सपायरी डेट लिखी होती ह ैं। ऐसा कहा जाता हैं कि इस समय तक इस्तेमाल करना ठीक समझा जाएगा।

पानी के बोतल का नुकसान-

बता दे कि प्लास्टिक से बनने वाली सभी पानी की बोतलों में BPA नामक रसायक का इस्तेमाल किया जाता हैं। ये हमारे स्वास्थ्य पर गहरा व बुरा प्रभाव डाल सकता हैं। रिपोर्ट के अनुसार BPA ब्लड प्रेशर व हृदय संबंधी रोगों का कारण भी बन सकता हैं। काफी लंबे समय तक प्लास्टिक की बोतल में पानी रखने से प्लास्टिक उसमें घुलने लगती हैं। व उस पानी का सेवन करने से शरीर का नुकसान होता हैं।

पानी की बोतल का सिंगल यूज-

पानी की बोतल के बारे में कहा जाता हैं कि सिंगल यूज बोतल हैं। लेकिन अधिकांश लोग लंबे समय तक उसी प्लास्टिक की बोतल का प्रयोग करते रहते हैं। गर्मी के कारण प्लास्टिक में केमिकल बॉन्ड टूटने लगता हैं। व केमिकल धीरे-धीरे पानी में घुलने लगता हैं।

कैसे बचे इसके नुकसान-

इसका समाधान यही हैं कि हमें पानी की बोतलो को गर्म जगह नहीं रखना चाहिए। इसे ठंडी व ड्राई जगह पर रखना चाहिए। इसके अलावा इसे साफ जगह रखना चाहिए। जिसकी वजह से हम इसके नुकसान से बच सकते हैं।