ठक-ठग गैंग जो इस समय एक्टिव हैं, आपके सामने कर देंगे आपको कंगाल, जानिए इनके बारे में
Thak Thak Gang: आपने चोरी करने के बहुत से तरीके देखे होंगे। लेकिन एक ऐसा गैंग जो आपको चैलेंज देकर आपके आँखो के सामने आपका सबकुछ लूटकर आपको कंगाल कर देगा। ये गैंग इस समय दिल्ली में मौजूद हैं जो दिल्ली के व्यस्ततम चौराहों पर मौजूद 'रेड लाइट्स प्वाइंट्स' पर गॉडियों के रूकते ही अपने कार्य को अंजाम देता हैं। जानिए इस गैंग के बारे में इस गैंग के निशाने पर कौन-कौन लोग रहते हैं।
ये गैंग आपके सामने आपको दिन-दहाड़े लूट कर चले जाएगे। और आपको इसके बारे में पता भी नहीं चलेगा कि आपके साथ क्या हुआ हैं। जबतक आपको इसके बारे में पता चलेगा तबतक आपका समान पार हो जाएगा। ठक-ठग गैंग के निशाने पर ज्यादातर वो चीजे आती हैं। जैसे आपकी कार में रखा बैग, सीट पर मौजूद आपका मोबाइल या पर्स अथवा कोई अन्य कीमती चीज जैसे लैपटाप, या फिर भारी भरकम सा दिखाई देने वाला कोई सामान आदि। यहाँ तक आपके गले में पहने हुए कीमती आभूषण भी हो सकता हैं। ये देखने में इतने मासूम होते हैं कि आपको पता भी नहीं चलेगा।
किस उम्र के लोग इसमें शामिल-
मसलन मैले कुचैले कपड़ों में कंगले से दिखाई देने वाले से लेकर इस गैंग में पढ़े-लिखे सूट-बूट पहने हुए लोग भी मौजूद रहते हैं। इस गैंग के सदस्यों में महिला पुरुष, लड़के लड़कियां बच्चे सब शामिल होते हैं। इस गैंग की खास बात हैं, ये हैं कि इसमें 5 साल से लेकर 60 साल तक के लोग मौजूद होते हैं। यह आपको उसी समय से ताड़ना शुरु कर देता है, जैसे ही आप भीड़भाड़ वाली सड़क पर पहुंचते हैं या फिर रेड पर आप जैसे ही रुकते हैं। ये आपको कंगाल करके गायब हो जाते हैं।
कैसे करते हैं ये चोरी-
बता दे कि एक साथ कार के आगे वाले दोनो शीशों (विंडो ग्लास) पर ठक-ठक की आवाज के साथ आपकी तंद्रा टूटती है. तो यह दोनो ही ठग आपसे कार का शीशा खोलने का इशारा करते हैं। इसी से इनके प्लान की शुरूआत होती हैं। आप कार में बैठे बैठे, कार की खिड़की पर बाहर की तरफ से बात करने वाले दो में से एक ही इंसान पर नजर रख सकते हैं। तब तक दूसरा आदमी आपके कार में रखे समान को लोकर रफू चक्कर हो जाता हैं।