Rajpath New Name: केन्द्र सरकार ने राजपथ का नाम बदल दिया हैं, नेताजी की प्रतिमा से राष्ट्रपति भवन तक की सड़क को 'कर्तव्यपथ' के नाम से जाना जाएगा। राजपथ के साथ-साथ केंद्र सरकार सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम भी बदलने की तैयारी चल रही हैं। जानकारी के मुताबिक, सात सितंबर को एनडीएमसी की एक अहम बैठक होगी। इसी बैठक में ही मोदी सरकार के इस फैसले पर मुहर लगा दी हैं। पीएम मोदी 8 सितंबर को सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करेगे।

जानकारी के मुताबित दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) ने राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलकर 'कर्तव्यपथ' करने के संबंध में सात सितंबर को एक विशेष बैठक बुलाई है और प्रस्ताव को परिषद के समक्ष रखा जाएगा। इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक पूरा मार्ग और क्षेत्र कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा। ' मोदी सरकार का मानना है कि आजादी के 75 साल बाद गुलामी का कोई भी प्रतीक नहीं रहना चाहिए।

लाल किले से पीएम मोदी ने कही थी ये बड़ी बात-

15 अगस्त को लाल किले से पीएम नरेन्द्र मोदी ने ये बड़ी बात कही थी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से संबोधित करते हुए कहा था कि देश से औपनिवेशिक मानसिकता से जुड़े प्रतीकों को खत्म करने की आवश्यकता है। पीएम मोदी ने कहा था कि हमें गुलामी की मानसिकता से शत-प्रतिशत मुक्ति का संकल्प लेकर आगे बढ़ना है। आज हर क्षेत्र में भारत दुनिया की महाशक्तियों के साथ कदमताल करते हुए आगे बढ़ रहा है। इससे पहले भी बहुत से शहरो, सड़को व स्मारको का नाम बदला जा चुका हैं। इसके अलावा पीएम मोदी ने शिक्षक दिवस के मौके रपर कहा कि 250 वर्ष तक जो हम पर राज करके गए, उनको पीछे छोड़कर हम दुनिया की इकॉनमी में आगे निकल चुके हैं।