Knowledge: दुनिया का पहला रॉकेट बनाया था इस योद्धा ने , जिसने उड़ा दी थी अंग्रेजो की नीद
किसने बनाया था दुनिया का पहला रॉकेट-

World First Rocket :भारत के मिशन चंद्रयान-3 के सफल होने के बाद भारत ने आदित्य एल-1 मिशन लॉन्च कर दिया हैं। भारत हर एक दिन स्पेस की दुनिया में इतिहास रचने का काम कर रहा हैं। जिसकी वजह से आम लोगो की दिलचस्पी भी स्पेस को लेकर काफी बढ़ गई हैं। लेकिन क्या आपको पता हैं कि भारत का पहला रॉकेट किसने बनाया था। यदि नहीं पता तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि दुनिया का पहला रॉकेट किसने बनाया था।
किसने बनाया था दुनिया का पहला रॉकेट-
बता दे कि मैसूर के शेर के नाम से प्रसिद्ध टीपू सुल्तान ने दुनिया का पहला रॉकेट टीपू सुल्तान ने तैयार किया था। जिसे उन्होंने युद्ध में प्रयोग किया था। जिसे उन्होने युद्ध में प्रयोग भी किया था। इस रॉकेट की तस्वीरे आज भी नासा के मुख्यालय में मौजूद हैं।
टीपू सूल्तान को लेकर भले ही काफी बहस चलती हो लेकिन एक जांबाज योद्धा थे। उन्होंने अंग्रेजो के सामने घुटने टेकने से मना कर दिया था। टीपू के पिता हैदर अली ने अंग्रेजों के खिलाफ कई युद्ध लड़े थे। जिसके बाद जब अंग्रेजी सेना टीपू सुल्तान की सेना पर भारी पड़ने लगी तो उन्होंने जंग में पहली बार रॉकेट का प्रयोग किया था। अंग्रेज इस हथियार को देखकर आश्चर्यचकित हो गए थे।
कैसे बनाय था रॉकेट-
बता दे कि रॉकेट की तरह दिखने वाली चीज का प्रयोग युद्ध में सिंग्रल देने के लिए किया जाता था। बाद में टीपू सुल्तान व उनके पिता ने इसका जंग में हथियार के रूप में प्रयोग किया था। इसमें बारूद व तलवारे लगाई गई थी। जोकि दुश्मन के लिए काफी घातक था।
यदि हम दुनिया के इन पहले रॉकेट्स की मारक क्षमता की बात करें तो ये करीब दो किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकते थे. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक पेल्लिलोर की लड़ाई में इन रॉकेटों ने युद्ध को बदल दिया था। इस दौरान एक रॉकेट अंग्रेजों की एक बारूद से भरी गाड़ी से टकरा गया था, जिसके बाद अंग्रेज इस युद्ध को हार गए थे. 1780 में टीपू सुल्तान ने रॉकेट का प्रयोग किया था।