दुनिया के वो देश जहाँ पर एक भी मस्जिद नहीं हैं, अक्सर होती हैं वहाँ बनवाने की माँग

Knowledge: दुनिया में ऐसे दो देश हैं जहाँ पर एक भी मस्जिद नहीं हैं लेकिन वहाँ पर बहुत दिनो से मस्जिद बनाने की बात चल रही हैं। लेकिन सरकार द्वारा अनुमति नहीं दी जा रही हैं। बता दे कि ये दोनो देश एक नए देश हैं इनका नाम हैं स्लोवाकिया है, जो चेकोस्लोवाकिया से टूटकर बना है तो दूसरा देश इस्तोनिया हैं। बता दे कि यहाँ पर रहने वाली मुस्लिम आबादी काफी कम हैं। जिसकी वजह से वो किसी फ्लैट या कल्चर सेंटर में नमाज अता कर लेते हैं।
इस्तोनिया में मुस्लिम आबादी बहुत ही कम है। बता दे कि वर्ष 2011 जनगणना के अनुसार वहां तब 1508 मुस्लिम रहते थे, यानि वहां की आबादी का केवल 0.14 फीसदी थी। यहाँ पर अब भले ही संख्या में बढ़ोत्तरी हुई हो लेकिन अभी भी कम ही हैं। खबरो कि माने तो यहां कोई मस्जिद नहीं है। अलबत्ता एक इस्लामिक कल्चर सेंटर जरूर है, जहां आमतौर पर मुस्लिम नमाज के लिए इकट्ठा होते हैं।
सुन्नी तातार और शिया अजेरी मुस्लिम रहते हैं, जो कभी रूसी सेना में नौकरी किया करते थे। लेकिन अब वो यहाँ पर निवास करते हैं। मुस्लिमों को आमतौर पर माडरेट माना जाता हैं। तो वहीं एस्तोनिया में कुछ जगहों पर लोग नमाज के लिए किसी कामन फ्लैट में भी इकट्ठा होते हैं. यहां सुन्नी और शिया साथ ही यहाँ पर नमाज पढ़ लेते हैं।
jस्लोवाकिया यूरोपीय यूनियन का सदस्य जरूर है लेकिन वो ऐसा देश है, जो सबसे आखिर में इसका सदस्य बना। लेकिन यहाँ पर कोई भी मस्जिद नहीं हैं। बता दे कि वर्ष 2000 में स्लोवाकिया की राजधानी में इस्लामिक सेंटर बनाने पर बहुत विवाद हुआ. ब्रातिसिओवा के मेयर ने स्लोवाक इस्लामिक वक्फ फाउंडेशन के ऐसे किसी भी प्रस्ताव को स्वीकार करने से मना कर दिया था।
30 नवंबर 2016 को स्लोवाकिया ने एक कानून पास करके इस्लाम को आधिकारिक धर्म का दर्जा देने पर रोक लगा दी यानि कि इस्लाम को स्लोवाकिया में एक धर्म के रूप में स्वीकार नहीं किया गया था। ये पूरे यूरोप का इकलौता देश हैं जहाँ पर मस्जिद नहीं हैं।
स्लोवाकिया में कुछ नियम और कानून ऐसे हैं जिसका पालन हमेशा किया जाता हैं। उनमें से एक है यहां हर किसी को अपना पहचान पत्र साथ रखना होता हैं। अगर आप स्लोवाकिया घूमने गए हैं तो आपको हमेशा पासपोर्ट साथ रखना होगा। इसके अलावा स्लोवाकिया में ध्वनि प्रदूषण से निपटने के लिए कड़ा कानून बनाया गया हैं। आप 10 बजे सुबह से लेकर शाम 06.00 बजे तक किसी से खराब व्यवहार नहीं कर सकते हैं और ना ही हल्ला मचा सकते हैं। ऐसा करने पर आपको सजा मिलेगी।