Knowledge: आपने अक्सर देखा होगी कि सोशल मीडिया पर 1K, 50K ऐसे ही अंको के आगे K लिखा होता हैं। तथा इसके बारे में कहा जाता हैं कि K का मतलब हजार हैं। जैसे कि किसी के फॉलोअर्स यदि एक हजार हो गए हैं। तो उनके नंबर के आगे 1K लिखा होगा। यदि 50 हजार हो गया तो 50K होगा। लेकिन आपने कभी सोचा हैं कि इन शब्दों को क्यो लिखा जाता हैं। यदि आज आपको K का मतलब नहीं पता तो चलिए हम आपको बताते हैं।

Social Media पर हजार के लिए K क्यो लिखते-

सोशल मीडिया पर सब्सक्राइबर या फॉलोअर्स हजारो में हो जाते हैं तो उनके आगे K का प्रयोग करते हैं। क्या आपको बता हैं कि ये K शब्द ग्रीक शब्द 'Chilioi' से निकला है, जिसका मतलब हजार होता है। ऐसा माना जाता है कि K शब्द इसी शब्द से निकला है। ग्रीक शब्द 'Chilioi' का इस्तेमाल जब फ्रेंच भाषा में किया जाने लगा तो इसका मतलब हजार से बदलकर किलोग्राम हो गया।

हम मैथ में जब किसी चीज का हजार से गुणा करते हैं तो उसे किलो कहते हैं। जैसे 1000g को 1 किलोग्राम और 1000 मीटर एक किलोमीटर कहते हैं। इसके बाद से दुनिया में कई जगहों पर K की जगह हजार का प्रयोग किया जाने लगा। रिपोर्टस कि माने तो K का जिक्र बाइबिल में भी किया गया हैं। किलो को अंग्रेजी भाषा में लिखते हैं तो इसकी स्पेलिंग की शुरुआत K (Kilogram) से होती हैं। और इसका प्रयोग धीरे-धीरे प्रचलन में आता गया और अब ज्यादातर जगहों पर K का प्रयोग हजार की जगह करते हैं।