Law Collage : इस लॉ कॉलेज से करे सस्ते में पढ़ाई और वकील बनकर कमाऐं लाखो में रूपए
Tags:

Law College: यदि आप लॉ के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए ये एक बेहतरीन करियर ऑप्शन हो सकता हैं। देश में ऐसे बहुत से वकील हैं, जो एक-एक केस की फीस लाखों में लेते हैं। उनमें ऐसे लोगो की लिस्ट काफी लंबी हैं, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी की Faculty of Law से पढ़ रहे हैं।
Faculty of Law, University of Delhi में LLB में दाखिला एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होता हैं। इसके लिए DU LLB CET Score के आधार पर बनी मेरिट के मुताबिक दाखिला मिलता हैं। एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारो का ग्रेजुएट होना अनिवार्य हैं। पहले साल की फीस 5428 रूपए हैं। तीनों साल की कुल जमा फीस 22884 हैं। मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि फीस की ये फीस बढ़ने के बाद की हैं। पहले फीस व भी कम हुआ करती थी।
Faculty of Law से 3 साल का LLB डिग्री कोर्स, 2 साल की LLM और 3 साल की Ph.D. कराई जाती हैं। दाखिला DU के एंट्रेंस के आधार पर ही दिया जाता हैं। डीयू से पढ़कर सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया को बड़ी संख्या में न्यायाधीश मिले हैं। फैकल्टी ऑफ लॉ 1924 में स्थापित हुआ।आइए जानते हैं कि उन हस्तियों को जो डीयू से पढ़े हुए हैं। वर्तमान के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया Dhananjaya Yeshwant Chandrachud दिल्ली यूनिवर्सिटी से भी पढ़ रहे हैं। Shripathi Ravindra Bhat सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के जज रहे. इन्होंने भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी।
कपिस सिब्बल जाना-माना चहेरा हैं। यह एक इंडियन लॉयर व राजनेता हैं। उन्होने कई सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के सामने कई हाई-प्रोफाइल केस लड़े हैं। वह राज्य सभा में संसद के सदस्य भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में इनकी फीस प्रति अपिरियंस 27 लाख रूपए हैं।